नई दिल्ली: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी एक बार फिर से विवादों में घिर गई है। सपना चौधरी पर उनके मां और भाई सहित मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा किसी और ने नहीं बल्कि उनकी भाभी ने दर्ज करावाया है। सपना चौधरी की भाभी ने उनके परिवार पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़े: कुत्ते को है जातिप्रमाण की बेहद जरुरत, जन्मतिथी और मोबाइल नंबर सहित दिया आवेदन।

सपना चौधरी की भाभी ने अपनी शिकायत में बताया है कि शादी के बाद से ही उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है और उनके साथ उनकी सांस और पति ने कई बार मारपीट की है। जब पीड़िता की बेटी पैदा हुई तो उसके ससुराल वालों बेटी के छूछक में 3 लाख नकद, सोना, चांदी, कपड़े और क्रेटा गाड़ी की मांग करने लगे। पीड़िता ने सपना चौधरी के भाई कर्ण सहित मां नीलम पर दहेज मांगने और मारपीट करने और भाई पर अप्राकृतिक तरीके से यौन शोषण करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पलवल की रहने वाली सपना चौधरी की भाभी की शादी उनके भाई कर्ण से 2018 में हुई थी।
deshhit news, Haryanvi famous dancer sapna chaudhary, Sapna chaudhary, Sapna Chaudhary ki bhabhi ne sapna chaudhary pr lgaya Dahej utpidaan ka Aarop, Sapna chaudhary or unke parivaar pr sapna chaudhary ki bhabhi ne lgaya dahej utpidaan ka aarop, Sapna chaudhary sister in law, Sapna chudhary controversy
Edit By Deshhit News