हरिद्वार जिला प्रशासन ने अवेध खनन पर की बड़ी कार्यवाही, 4 स्टोन क्रेशर हुए शील ?

08 Apr, 2022
Deepa Rawat
Share on :

हरिद्वार: जनपद व तहसील हरिद्वार के इब्राहिमपुर क्षेत्र से मिल रही अवैध खनन/ भंडारण की सूचनाओ के संदर्भ में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय द्वारा राजस्व एवं खनन विभाग को कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किये।

मिली जानकारी के मुताबिक आज हरिद्वार डीएम से प्राप्त निर्देशो के क्रम में हरिद्वार जनपद के इब्राहिमपुर क्षेत्र के 04 स्टोन करेस्रो पर छापेमारी कर अवैध भंडारण पाए जाने पर नायब तहसीलदार हरिद्वार गिरीश तिवारी, राजस्व एवं खान अधिकारी रवि नेगी के संयुक्त दल द्वारा प्राप्त शिकायतो के दृष्टिगत कड़ी कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के दुर्गे, श्री गंगे, राम एवम महावीर स्टोन करेस्र को अवैध भंडारित उपखनिज पाए जाने पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर अग्रीम अग्रीम आदेशों तक शीज कर दिया गया साथ ही लाखो का जुर्माना भी लगा दिया गया है ।

खनन अधिकारी एवम उपजिलाधिकारी का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध खनन/ भंडारण अथवा परिवहन के मामलों में किसी भी अवैध खनन कर्ता को बख्शा नही जायगा।

News
More stories
DM सुहास एल0वाई0 की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।
%d bloggers like this: