DM सुहास एल0वाई0 की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।

08 Apr, 2022
Deepa Rawat
Share on :

समस्त विभागीय अधिकारियों को विभागीय कार्यो के सम्पादन में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

गौतमबुद्ध नगर : उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्याे में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 ने कलैक्ट्रेट के सभागार में शासन की महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाले विकास कार्यो की समीक्षा करते हुये समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जन कल्याण कार्यक्रम जिन विभागीय अधिकारियों के माध्यम से संचालित किए जा रहे हैं उनका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित करते हुए सरकार की मंशा के अनुरूप पात्र लाभार्थियों तक सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाने की सकारात्मक कार्यवाही अधिकारियों के द्वारा की जाए एवं विभागों के माध्यम से जो जन कल्याण के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, उन्हें समयबद्धता के साथ पूर्ण करने की कार्यवाही की जाए तथा सभी कार्यों में मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए।


जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों के 37 बिन्दुओं कि जो समीक्षा की जा रही है उसमें जिन विभागीय अधिकारियों की रेड श्रेणी आ रही है उनके द्वारा और अधिक विशेष प्रयास करते हुए प्रगति बढ़ाते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि उनके विभाग की श्रेणी ग्रीन बन सके। उन्होंने साथ ही समस्त विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि सभी अधिकारियों के द्वारा प्रतिदिन अपने कार्यालय में जनसामान्य से मिलने का समय निर्धारित करते हुये जनसामान्य से मिलकर उनकी समस्याओं का अनुश्रवण करते हुये उनकी समस्याओं का शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक रूप से निस्तारण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें, ताकि प्रदेश सरकार की कार्यशैली से जनसामान्य में प्रदेश सरकार के प्रति एक सकारात्मक संदेश जा सकें।

जिलाधिकारी के द्वारा वित्त, लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल, राजस्व, भूतत्व एवं खनिकर्म, सिंचाई एवं जल संसाधन, उर्जा, लोक निर्माण, कृषि, पशुधन, चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण, पंचायती राज, नगर विकास, ग्राम्य विकास, खाद्य एवं रसद, मत्स्य, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, वन, बेसिक शिक्षा आदि विभागों के विकास कार्यो की समीक्षा की गयी। उन्होंने समीक्षा के दौरान श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि उनके श्रम विभाग के माध्यम से श्रमिकों के हितार्थ चलायी जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ श्रमिकों तक पहुचाने के लिए अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों का पंजीकरण कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करे, ताकि प्रत्येक श्रमिक को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके और उन्होंने कहा कि विशेषकर घरेलू सहायिकाओं का भी पंजीकरण अभियान चलाकर कर कराया जाये।

जिलाधिकारी समस्त विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जिन भी विभागों में जनकल्याणकारी योजनायें संचालित है उनका समाचार पत्रों व अन्य माध्यमों सेे व्यापक प्रचार प्रसार कराया जायें, ताकि आम नागरिकों तक प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सकें।

इस महत्वपूर्ण बैठक का सफल संचालन मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा किया गया।आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा, अर्थ एवं संख्याधिकारी हेमन्त कुमार, जिला उद्यान अधिकारी शिवानी तौमर व अन्य विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर।

News
More stories
CM धामी ने भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड एप- 1064 को किया लांच भ्रष्टाचारियों पर अब होगी सख्त कारवाई