नई दिल्ली: आखिरकार सात जन्मों के लिए कियारा अडानी और सिध्दार्थ मल्होत्रा एक-दूसरे के हो गए हैं। दोनों ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यागढ़ पैलेस में सात फेरे लिए। दूल्हे बने सिद्धार्थ मल्होत्रा ने घोड़ी पर बैठकर धमाकेदार तरीके से एंट्री ली। सिद्धार्थ ने ‘साजन जी घर आए’ गाने पर एंट्री की थी। शादी में उनकी फिल्म ‘बार बार देखो’ के फेमस गाना ‘काला चश्मा’ भी बजा था। देर रात अपने फैंस को काफी इंतजार कराने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टा अकांउट पर अपनी शादी की पिक्चर शेयर कीं। दोनों की शादी की तस्वीरों की बात करें तो पहली तस्वीर में दोनों हाथ जोड़े मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तस्वीर में कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा का हाथ पकड़े एक-दूसरे की तरफ देखते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं तो वहीं, तीसरी तस्वीर में सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी पत्नी कियारा आडवाणी को गाल पर किस करते दिख रहे हैं।

कियारा अडानी और सिध्दार्थ मल्होत्रा की शादी में इन सेलेब्स ने की थी शिरकत

मेहमानों में कियारा के परिवार से पिता जगदीप आडवाणी, मां गेनेविव आडवाणी, भाई मिशाल आडवाणी और सिद्धार्थ के परिवार से पिता सुनील मल्होत्रा, मां रिमा मल्होत्रा, भाई हर्षद मल्होत्रा, भाभी पूर्णिमा, भतीजा अधिराज मल्होत्रा समेत अन्य लोग दिखाई पड़े। इसके अलावा कियारा अडानी और सिध्दार्थ मल्होत्रा की शादी में सलमान खान, करण जौहर, शाहिद कपूर, जूही चावला और वरुण धवन जैसी बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं।
12 फरवरी को होगा रिसेप्शन

ऑफिशियली मैरिड कपल सिद्धार्थ और कियारा अब दिल्ली और मुंबई में रिस्पेशन होस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं। कपल 9 फरवरी को दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे। इसके बाद 10 फरवरी को दोनों मुंबई के लिए रवाना हो जाएगा और यहां 12 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा की रिस्पेशन पार्टी होगी। फिलहाल, न्यूली वेड कपल की वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इन तस्वीरों पर फैंस और तमाम सेलेब्स प्यार बरसा रहे हैं।
Edit By Deshhit News