बद्रीनाथ धाम में भव्य आगमन: भगवान बद्री विशाल की उत्सव डोली, गद्दी, तेल कलश और उद्धव की डोलियों के साथ कल खुलेगा कपाट

11 May, 2024
Head office
Share on :

पांडुकेश्वर से भक्तिमय यात्रा का समापन, हजारों श्रद्धालुओं का उत्साह

बद्रीनाथ, 11 मई 2024: आज भगवान बद्रीनाथ की उत्सव डोली, आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी, गाडू घड़ा तेल कलश और उद्धव की डोलियां योग ध्यान बद्री मंदिर पांडुकेश्वर से भव्य यात्रा कर बद्रीनाथ धाम पहुंच गयी हैं।

हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डोलियों का भव्य स्वागत किया और जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। डोलियों के साथ ही 10 मन तेल, 10 मन घी और 10 मन लकड़ी भी बद्रीनाथ धाम लाई गई है।

मंगलवार 12 मई को सुबह 7 बजे श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। इस वर्ष 18 मई को भगवान बद्रीनाथ की विदाई होगी और 6 नवंबर को शीतकालीन गद्दीस्थल ऋषिकेश लाए जाएंगे।

यात्रा का महत्व:

31 किलोमीटर की दूरी तय कर पांडुकेश्वर से बद्रीनाथ धाम पहुंची भगवान बद्री विशाल की उत्सव डोली।
भक्तिमय यात्रा के दौरान जगह-जगह डोलियों का भव्य स्वागत एवं उत्साहपूर्ण जयकारे।
कल से श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट।
18 मई को भगवान बद्रीनाथ की विदाई, 6 नवंबर को ऋषिकेश में शीतकालीन गद्दीस्थल।

संदीप उपाध्याय

News
More stories
चार धाम यात्रा: वीआईपी दर्शन पर रोक पर राजनीतिक दलों की तीखी प्रतिक्रियाएँ