इटावा भरथना में विद्युत तारों की चिंगारी से भड़की आग: दो दुधारू भैंस और एक पड़िया घायल, भारी नुकसान

28 May, 2024
Head office
Share on :

इटावा, 28 मई 2024: इटावा के भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम मंगूपुर में रविवार को एक दर्दनाक घटना में विद्युत तारों से निकली चिंगारी भूसे और गोबर के उपलों से भरे खेतों में गिर गई, जिसके परिणामस्वरूप भयानक आग लग गई। इस हादसे में दो दुधारू भैंस और एक पड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए, साथ ही साथ भारी मात्रा में संपत्ति का नुकसान भी हुआ।

घटना का विवरण:

सूत्रों के अनुसार, गांव से गुजरने वाली जर्जर विद्युत तारों से निकली चिंगारी भूसे और उपलों के ढेरों में गिर गई, जिससे आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज और विकराल थीं कि आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू पाना उनके लिए मुश्किल हो गया।

सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।

नुकसान का आकलन:

इस हादसे में गुलाब सिंह के 22 कुंतल भूसे से भरा खेत जलकर राख हो गया। साथ ही, उनकी एक दुधारू भैंस और एक पड़िया भी आग में बुरी तरह झुलस गए। वहीं, पड़ोसी साहिल का उपलों का खेत भी जल गया और उनकी एक दुधारू भैंस भी गंभीर रूप से घायल हो गई।

रिपोर्ट- रामकुमार राजपूत
इटावा उत्तर प्रदेश

News
More stories
कोटा: भाजपा ने की शहर में प्याऊ संचालन की शुरूआत