नई दिल्ली: गुरुवार को प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा- मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप इसे जहर समझें या न समझें लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे। खड़गे के इस बयान की बीजेपी ने निंदा की है। हालांकि, इस बयान पर विवाद होने कुछ देर बाद ही उनकी सफाई भी आ गई। खड़गे ने कहा- BJP की विचारधारा विभाजनकारी, वैमनस्यपूर्ण, गरीबों व दलितों के प्रति नफरत व पूर्वाग्रह से भरी है। मैंने इसी नफरत व द्वेष की राजनीति की चर्चा की। मैंने उनके (पीएम मोदी) बारे में यह बात नहीं की। मैं व्यक्तिगत बयान नहीं देता। मेरे कहने का मतलब है कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है, अगर आप चाटने की कोशिश करेंगे तो मौत होनी तय है। बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब खरगे या किसी कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया है। इससे पहले भी कांग्रेस के तमाम बड़े नेता पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर विवादो में फंस गए हैं।
2022 में खरगे ने रावण से की थी पीएम मोदी की तुलना

नवंबर 2022 में गुजरात चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विवादित बयान दिया था। खड़गे ने कहा था कि पीएम मोदी हर वक्त अपनी बात करते हैं। हर मुद्दे पर कहते हैं कि मोदी की सूरत को देखकर वोट दें, खड़गे ने आगे कहा था कि ‘तुम्हारी सूरत कितनी बार देखें? पार्षद चुनाव में तुम्हारी सूरत देखें, एमएलए चुनाव में भी तुम्हारी सूरत देखें, एमपी चुनाव में भी तुम्हारी सूरत देखें, हर जगह आपका ही चेहरा देखें, क्या पीएम के रावण की तरह 100 सिर वाले हैं? बीजेपी ने उस समय इस बयान को मुद्दा बनाया और कांग्रेस को घेरा था। नतीजतन, कांग्रेस को बुरी हार मिली और बीजेपी ने रिकॉर्ड सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की थी।
2007 में सोनिया गांधी ने पीएम मोदी क कहा था मौत का सौदागर

2007 में गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी को ‘मौत का सौदागर’ कहा था। उस वक्त मोदी गुजरात के सीएम थे। सोनिया ने नवसारी में चुनावी रैली में कहा था, ‘गुजरात की सरकार चलाने वाले झूठे, बेईमान, मौत के सौदागर हैं।’ मोदी ने सोनिया के इन आरोपों का चुनावी रैली में ही जवाब दिया था। सोनिया के इस बयान का कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ और राज्य में बीजेपी की फिर से सरकार बनी। इस चुनाव में 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में बीजेपी को 117 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस 59 सीटें ही हासिल कर सकी।
2014 में मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के लिए कहा था कि वह कांग्रेस दफ्तर के बाहर चाय बेचे

साल 2014 में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा था- मोदी कांग्रेस दफ्तर के बाहर चाय बेचें। वह चायवाला क्या प्रधानमंत्री बनेगा!’… इसी बयान को बीजेपी ने चुनावी मुद्दा बना लिया था। पूरे चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान को अपना हथियार बना लिया जो काफी कारगर साबित हुआ और कांग्रेस को अब तक की सबसे बुरी हार का मुंह देखना पड़ा। नतीजे आए तो बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला। कांग्रेस 44 सीट पर सिमटी।
2017 में मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को बताया था नीच इंसान

इसके अलावा साल 2017 में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को ‘नीच इंसान’ बता दिया था। इसके बाद पीएम मोदी ने गुजरात में एक जनसभा में इसका जवाब देते हुए कहा था, इस बयान के बाद कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ा। जिस चुनाव में सत्ता परिवर्तन के बेहद करीब पहुंची कांग्रेस के हाथ से मौका चला गया। बीजेपी 99 सीट पाकर सत्ता में आ गई।
2014 में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जहरीली खेती करने का लगाया था आरोप

2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने मोदी पर जहर की खेती करने का आरोप लगाया था लेकिन इस बयान से मोदी के पक्ष में जबरदस्त लहर बनी और केंद्र में बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी। 2014 के आम चुनाव में बीजेपी को अकेले 278 सीटें हासिल हुईं, जबकि पिछले 10 साल से देश पर राज कर रही कांग्रेस 44 सीटों तक सिमट गई। बाद में राहुल गांधी ने खून की दलाली का बयान देकर विवाद बढ़ा दिया था।
साल 2014 में राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ लगाए थे चौकीदार चोर के नारे

इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2019 की एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला था और राफेल डील में घोटाला करने का आरोप लगाया था साथ ही कहा था कि अब सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया है कि चौकीदार चोर है। हालांकि, बाद में राहुल ने अवमानना वाले बयान पर माफी मांग ली थी। इस बयान के बाद कांग्रेस को खामियाजा भुगतना पड़ा और उसे फिर करारी हार झेलनी पड़ी।
कांग्रेस ने जब- जब पीएम मोदी का अपमान किया अपमान, तब- तब संकट में घिरी कांग्रेस

बता दें, सियासत में जब भी कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ किसी आपत्तिजनक शब्द, किसी गाली, किसी विवाद का पासा फेंका, कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा और बीजेपी सत्ता की सीढ़ी चढ़ी है। अब कर्नाटक चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी 29 अप्रैल को 5 किमी लंबा रोड शो करने जा रहे हैं, उससे पहले कर्नाटक के गडग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को जहरीला सांप कहकर कांग्रेस के लिए नया विवाद खड़ा कर दिया है।