केजरीवाल को 10 दिन की रिमांड में लेगी ED, कोर्ट से मांगी अनुमति

22 Mar, 2024
Head office
Share on :

दिल्ली। ED केजरीवाल को 10 दिन की रिमांड में लेगी. कोर्ट से अनुमति मांगी है। जिस पर बहस जारी है. वहीं, कोर्टरूम के बाहर धक्का-मुक्की का माहौल बताया जा रहा है. जज कावेरी बावेजा ने कोर्टरूम में मौजूद लोगों से कोर्ट में भीड़भाड़ नहीं करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि हमारे पास सीमित जगह है.

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में जयपुर में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. यहां पार्टी कार्यकर्ता विरोध करते हुए बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय तक पहुंच गए. यहां आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता बीजेपी हेडक्वार्टर के भीतर पहुंच गए. इस वजह से पुलिस ने इन पर लाठीचार्ज किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. ईडी की टीम कल शाम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी. करीब दो घंटे की पूछताछ और आवास पर तलाशी के बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था.

News
More stories
AAP के राघव चड्ढा- "135 करोड़ भारतीयों का आशीर्वाद अरविंद केजरीवाल के साथ"
%d bloggers like this: