Delhi Weather Update : Delhi-NCR में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना; तपती गर्मी से लोगों को मिली राहत

19 Jun, 2023
Head office
Share on :

दिल्ली- एनसीआर में सुबह से ही मौसम खुशनुमा है. दिन की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई. देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में फिर से बारिश और बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हो गया है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, सफदरजंग, लोधी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट, एनसीआर में नोएडा, दादरी, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, सोनीपत, रोहतक, झज्जर और आसपास के इलाकों में हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां जारी हैं.


मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने पूरे दिल्ली-एनसीआर में 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान जताया है। उसके मुताबिक, लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी और ग्रेटर नोएडा में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर से सटे हुए यूपी के अन्य इलाकों आगरा, मथुरा, राया और राजस्थान के भरतपुर, महावा, नदबाई के अलावा हरियाणा के पानीपत और गन्नौर में हल्की बारिश का अनुमान है।

आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि में पांच मिलीमीटर बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सामान्य तापमान है। सुबह साढ़े 8 बजे सापेक्ष आर्द्रता 96 प्रतिशत दर्ज की गई। दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है और अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

16 जून को मौसम विभाग ने की थी भविष्यवाणी 

इस साल मॉनसून देरी से आ रहा है जिसकी वजह से उत्तर भारत के लोग गर्मी से परेशान हैं। वहीं मौसम विभाग ने इसके पहले कुछ राज्यों के लिए राहत की खबर देते हुए कहा कि उत्तर भारत के उत्तर प्रदेश, देश की राजधानी दिल्ली और हरियाणा सहित कुछ राज्यों में आगामी तीन दिनों में बारिश होने की संभावना है। जिसके बाद 19 जून को दिल्ली-NCR में जमकर बारिश हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि इसी महीने की 30 तारीख तक उत्तर प्रदेश में मॉनसून दस्तक दे सकता है जबकि दिल्ली-NCR में 27 जून को मॉनसून के आने की संभावना जताई जा रही है।

News
More stories
वरिष्ठ IPS अधिकारी रवि सिन्हा बने RAW के नए चीफ
%d bloggers like this: