नई दिल्ली: दिल्ली के भजनपुरा में रविवार सुबह बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां से अवैध मंदिर और अवैध दरगाह को हटाया गया है। इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षाबल को तैनात किया गया। यहां से सबसे पहले दरगाह और फिर उसके बाद मंदिर को हटाने की कार्रवाई हुई है। जिस जगह पर ये कार्रवाई हुई, उसे वजीराबाद रोड के नाम से भी जानते हैं।
वही बताया जा रहा है कि जिस दरगाह हटाया गया वो तीन दशक से ज्यादा पुरानी बताई जा रही है।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से की गई इस कार्रवाई के दौरान न सिर्फ दिल्ली पुलिस के जवान तैनात थे, बल्कि केंद्रीय बल भी मौजूद थे। ड्रोन से भी निगरानी की गई ताकि कोई किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके।
वही , इसी दौरान पुलिस भी माइक से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते नजर आई। बता जा रहा है कि दरगाह को पहले भी नोटिस जारी किया गया था।
काफी समय से दरगाह को हटाने की थी मांग
बीच सड़क पर मजार के होने से परेशानी हो रही थी। मजार के होने की वजह से यहां लगातार जाम की स्थिति बन रही थी। दरगाह को काफी समय से हटाने की मांग की जा रही थी। यहां पर पीडब्ल्यूडी का डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है, जिसमें ऊपर मेट्रो रूट और नीचे सड़क बन रही है। पास में ही हनुमान मंदिर है। इसे हटाने की भी तैयारी की जा रही है, जिसका लोग विरोध कर रहे हैं।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में भी मंदिर के बाहर अवैध रेलिंग तोड़ी थी। जिसको लेकर लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की थी वही , इसी बीच स्थानीय लोगों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प भी हो गयी थी इसी को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस के साथ-साथ बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है।