दिल्ली: लूटपाट करने में नाकाम रहे अपराधियों ने उबर महिला ड्राइवर के सिर पर मारी कांच की बोतल, गंभीर रुप से घायल करके भागे।

12 Jan, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक उबर की महिला कैब चालक के साथ बर्बरता की खबर सामने आई है। पीड़िता उबर महिला चालक प्रियंका के मुताबिक, 9 जनवरी को वह कश्मीरी गेट ISBT के पास एक कस्टमर की कॉल पर जा रहीं थीं और कोहरा भी काफी ज्यादा था। इसलिए वह कैब धीरे चला रहीं थीं। उन्होंने आगे बताया कि वह कस्टमर के दिए पते से तकरीबन 100 मीटर की दूरी पर थीं। तभी उनकी कार के पास 2 लोग आए और पत्थर से कार का शीशा तोड़ दिया। कांच टूटने के बाद पत्थर उनके सिर पर जा लगा और कांच के टुकड़े उनके शरीर में लगे।

ये भी पढ़े: दिल्ली: चार मुस्लिम युवकों ने एक कर्जदार हिंदू महिला की करी हत्या।

उबर महिला कैब ड्राइवर की गाड़ी पर फेंककर मारे पत्थर

Hit With Beer Bottle on Neck,' Says Woman Uber Driver Who Was Attacked in  Delhi

पीड़िता कैब ड्राइवर ने आगे बताया कि पत्थर फेंके जाने के बाद वह ये देखने गाड़ी से बाहर निकली की आखिर हुआ क्या है? उन्होंने कहा, ‘जैसे ही उन्होंने गाड़ी रोकी। दो लोग उनके पास आ गए और महिला कैब ड्राइवर के साथ छीना झपटी करने लगे, दोनों आरोपितों ने महिला से पैसे छीन लिए, एक ने महिला कैब ड्राइवर का हाथ पकड़ा, दूसरे ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया लेकिन पीड़िता के मुताबिक, उन्होंने हिम्मत दिखाई और अपना मोबाइल उनसे वापस छीन लिया।

पीड़िता के गर्दन और सीने पर भी आई है गंभीर चोटें

पीड़ित महिला आगे कहा, ‘जब वो उनकी गाड़ी छीनने लगे तो उन्होंने कहा की गाड़ी मेरी नहीं है और जोर-जोर से चिल्लाने लगी, जैसे ही जैसे मैं चिल्लाने लगी एक आदमी ने मेरे गर्दन पर कांच की बोतल मार दी, मेरे गर्दन और सीने पर गंभीर चोट आई है और 10 टांके लगे हैं।

इमरजेंसी कॉल सेंटर पर फोन करने पर नहीं मिली कोई भी मदद – पीड़िता

Accosted and Attacked': Woman Uber Driver Injured After 2 Men Attempt to  Rob Her in Delhi

पीड़ित महिला ने आगे बताया कि लूटपाट के इरादे से मुझ पर किए गए हमले के बाद मैंने बहुत देर तक उबर में इमरजेंसी कॉल सेंटर पर फोन किया लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला पैनिक बटन भी दबाया लेकिन उस पर भी किसी ने रिस्पॉन्स नहीं दिया गया। बता दें पाड़ित महिला ऑनलाइन टैक्सी सर्विस कंपनी ER में काम करती है।

पुलिस भी आई आधे घंटे लेट पीड़िता

पीड़ित कैब चालक प्रियंका ने कहा कि इसके बाद उन्होंने पुलिस को कॉल किया तो वो भी आधे घंटे बाद आए, इस दौरान मैंने सड़क कई बाइक और कार वालों को रोका लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की।

कश्मीरी गेट थाने ने स्वत: संज्ञान लेते हुए दर्ज किया केस

बता दें, इस मामले में पीड़ित महिला ने कोई भी शिकायत दर्ज करवाने से इनकार कर दिया था लेकिन कश्मीरी गेट थाने ने स्वत: संज्ञान लेते हुए आईपीसी की धारा 393 के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे मामले की जांच की जा रही है।

Edit By Deshhit News

News
More stories
दिल्ली: चार मुस्लिम युवकों ने एक कर्जदार हिंदू महिला की करी हत्या।
%d bloggers like this: