प्रयागराज के यमुनानग की DCP श्रद्धा पांडेय और उनकी टीम को मिली बड़ी कामयाबी ऑनलाइन लाइन गेमिंग साइबर ठग को किया गिरप्तार

11 Jun, 2024
Head office
Share on :

प्रयागराज के यमुनानग की DCP श्रद्धा पांडेय और उनकी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है यमुनानगर की नैनी पुलिस ने 12 शातिर हाई टेक ठगों को गिराफ्तार किया है ,ये ऐसे साइबर ठग है जो ऑनलाइन लाइन गेमिंग के माध्यम से अब तक करोड़ो रूपये का चूना लोगो को लगा चुके है DCP इन शातिरों पर काफी दिन से नज़र रख रही थी सुबूत मिलते ही पुलिस ने इनको पूरे गैजेट के साथ गिराफ्तार कर लिया,पकड़े गए लोग ON LINE गेमिंग ऐप के माद्यम से एक ग्रुप भी बनाया था।

पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि ये गैंग इंटरनेशनल स्तर पर फ़्रॉड करता था पुलिस ने इन लोगो के पास से करोड़ो रुपयों के ट्रांजेक्शन का भी पता लगाया है


पुलिस को काफी दिन से इस गेमिंग ऐप से फ़्रॉड की सूचना मिल रही थी पुलिस ने पहले इस गेमिंग फ़्रॉड पर जांच की और कड़ी से कड़ी जोड़ी तो कई राज़ खुले सटीक सूचना और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने रेड करके 12 लोगो को रंगे हाथ पकड़ लिया ,पकड़े गए लोगो के पास से काफी संख्या में मोबाइल,के अलावा कई गैजेड बरामद हुए है इसके अलावा करोड़ो रुपयों का हिसाब किताब भी इनके पास से बरामद हुआ है DCP श्रद्धा पांडेय ने बताया की ये बड़ा ही शातिर और हाई टेक गैंग है इनसे पूछ ताछ के बाद आगे भी जांच की जाएगी जिससे कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती है।

रिपोर्ट विमल श्रीवास्तव

News
More stories
बुजुर्ग की लाठी बने सीएम धामी, पुष्कर धामी ने तुरंत किया समस्या का समाधान!