चारधाम यात्रा: वाहनों की भीड़ से निपटने के लिए नया प्लान, सीमित आकार के वाहनों को ही मिलेगी अनुमति

17 May, 2024
Head office
Share on :

देहरादून, 17 मई 2024: इस साल चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। बीते सालों की तुलना में दोगुने से अधिक श्रद्धालु यात्रा पर पहुंच रहे हैं। इस वजह से यात्रा मार्गों पर वाहनों की भारी भीड़ हो रही है और जाम लग रहा है।

बड़ी गाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है:

आईजी गढ़वाल, करन सिंह नगल्याल ने बताया कि यात्रा मार्गों पर वोल्वो जैसी बड़ी गाड़ियों की संख्या बढ़ रही है। पहाड़ी रास्तों पर इन बड़ी गाड़ियों को मुड़ने में परेशानी होती है, जिससे जाम लगता है।

नया प्लान:

इस समस्या से निपटने के लिए, आईजी नगल्याल ने आगामी समय में इन रूटों पर सीमित आकार के वाहनों को ही चलाने की अनुमति देने की योजना बनाई है। उनका मानना है कि इससे यातायात की समस्या कम होगी और श्रद्धालु भी सुरक्षित और सुगम यात्रा कर पाएंगे।

इस प्रयास के महत्व:

यह प्रयास यात्रा के दौरान होने वाली जाम और अन्य समस्याओं को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इससे श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिलेगा और यात्रा अधिक सुरक्षित होगी।

Tags: #चारधामयात्रा #यातायात #श्रद्धालु #वाहन #नियम #जाम #नियम

Shubham Kotnala

News
More stories
मसूरी: गर्मी से राहत ढूंढते पर्यटक, यातायात व्यवस्था और चुनौतियाँ