दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए बृजभूषण शरण सिंह, अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से किया खारिज !

12 May, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह आज दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए हैं। दिल्ली पुलिस बृजभूषण शरण सिंह से सवाल जवाब कर रही है। बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली पुलिस की एसआईटी के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। बता दें, बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से नकारा है। गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिग्गज पहलवानों विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया ने 7 महिला खिलाड़ियों के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़े: 11 मई को जंतर – मंतर पर काला दिवस मना रहे बजरंग पनिया ने कहा- हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है जैसे हम अपराधी हो !

Wrestlers Protest Black Day Trending On Twitter Today Wrestlers opposing  Brijbhushan Sharan Singh In This Style | Wrestlers Protest: ट्विटर पर  ट्रेंड कर रहा ब्लैक डे, रेसलर्स आज इस अंदाज में बृजभूषण

बता दें कि द‍िल्‍ली पुल‍िस की ओर से इस मामले की न‍िगरानी के ल‍िए एक 10 सदस्‍यीय टीम का भी गठन क‍िया था। ज‍िसका नेतृत्‍व एक मह‍िला डीसीपी कर रही हैं। इस मामले की जांच को लेकर एसआईटी (SIT) का गठन भी क‍िया गया है। ज‍िसमें पुल‍िस की 6 टीमों को शाम‍िल क‍िया गया है। ज‍िसमें 4 मह‍िला पुल‍िस अध‍िकारी भी शाम‍िल हैं।

बृजभूषण शरण सिंह को लेकर बाकी पीड़ित दर्ज कराएंगे 164 के बयान, दिल्‍ली पुलिस  पहुंची कोर्ट - Brij Bhushan Sharan Singh Delhi Police reaches court 164  statements of other victims will be

बता दें कि 23 अप्रैल से पहलवान डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख‍िलाफ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने को आज 20वां द‍िन है और उनके लिए समर्थन  लगातार बढ़ रहा है। क‍िसानों और खापों का भी पहलवानों के धरने को समर्थन म‍िल रहा है। ज‍िससे भीड़ बढ़ रही है।

Brijbhushan Sharan SinghDelhi Policedeshhit newsjantar mantarPresident of Wrestling Federation of IndiaSIT
News
More stories
भोजपुरी की ये है वो एक्ट्रेस जो बिना शादी किए, दुल्हन के लिबास में ढ़ाती है कहर !
%d bloggers like this: