बृजभूषण सिंह ने पहलवानों के धरने को बताया खालिस्तानी, कहा – यह दलदल में फंस चुके हैं, आंदोलन राष्ट्र द्रोहियों के हाथ में है !

27 May, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: 23 मई से दिल्ली के जंतर- मंतर पर देश के दिग्गज पहलवान ( विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ) समेत कई अन्य खिलाड़ी भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूशरण सिहं की गिरफ्तारी को लेकर धरना दे रहे हैं। इस धरने को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने एक बयान जारी किया है, उन्होंने पहलवानों के धरने को खालिस्तान की ओर बढ़ना बताया है। कहा कि इस आंदोलन में प्रधानमंत्री  और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़े: नए ससंद भवन को लेकर बोले नीतीश कुमार, कहा- हमें तो शुरु में ही अच्छा नहीं लग रहा था कि नया ससंद भवन बन रहा है, ये लोग सब इतिहास बदलना चाह रहे हैं !

पहलवानो का आंदोलन खालिस्तान की ओर बढ़ रहा है – बृजभूषण शरण सिंह

दिल्ली से हरियाणा तक घिरने वाला नहीं', आरोपों पर बृजभूषण सिंह का पहलवानों  पर पलटवार - wfi president Brijbhushan Singh hits back at wrestlers on  allegations ntc - AajTak

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आंदोलन कर रहे पहलवानों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ”पहलवानो का आंदोलन खालिस्तान की ओर बढ़ रहा है। इनके आंदोलन में पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ नारे लग रहे हैं। यह धीरे-धीरे पंजाब की तरफ बढ़ रहे हैं। दिल्ली से शुरू किए थे यह टोल पकड़कर धीरे-धीरे पंजाब जा रहे हैं। पंजाब जाने के बाद यह खालिस्तान पहुंचता है, कनाडा पहुंचता है, ” उन्होंने कहा कि इनका कुश्ती के प्रति आंदोलन नहीं है। यह दलदल में फंस चुके हैं और दलदल में फंसते जा रहे हैं, यह आंदोलन बिल्कुल राष्ट्र द्रोहियों के हाथ में है।”

बजरंग पुनिया सिर काटने की बात करते है यह उनकी नहीं किसी और की भाषा है – बृजभूषण शरण सिंह

WFI Chief Brij Bhushan Sharan Singh claims Bajrang Punia and Congress  leader Deepender Hooda hatched plot and says thanks to Akhilesh yadav -  India Hindi News - बजरंग पूनिया और दीपेंदर हुड्डा ने रची साजिश, मेरे पास  ऑडियो भी है: बृजभूषण सिंह

इसके अलावा बृजभूषण शरण सिंह ने कहा की बजरंग पुनिया सिर काटने की बात करते है यह उनकी नहीं किसी और की भाषा है। उन्होंने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और किसान नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि क्या सिर काटने की भाषा का ये लोग समर्थन करते हैं। दरअसल, आंदोलन के दौरान अपने एक भाषण में बजरंग पुनिया ने कहा था कि ‘हम सिर झुका सकते हैं, तो सिर काट भी सकते हैं। इसी बयान को लेकर बृजभूषण ने बजरंग पुनिया पर सिर काटने की भाषा बोलने का आरोप लगाया।

इससे पहले बृजभूषण ने विनेश फोगाट को बताया था मंथरा

wrestlers protest brijbhushan sharan singh calls vinesh phogat mastermind  narco test bajrang punia - बृजभूषण सिंह ने कहा- विनेश फोगाट मेरे लिए मंथरा  बनकर आई, पहले बोले थे- सब किया धरा ...

इससे पहले अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवान विनेश फोगाट को मंथरा बताया था, उन्होंने कहा था कि ”रामायण में जैसे मंथरा ने कुछ रोल प्ले किया था, कैकेयी ने रोल प्ले किया था, वैसे ही विनेश फोगाट मेरे लिए मंथरा बनकर आई हैं।”बृजभूषण ने कहा पहली बार हजारों पहलवान थे, इस बार तीन पति-तीन पत्नी हैं और सातवां कोई नहीं है। जैसे आज हम मंथरा को धन्यवाद देते हैं, कैकेयी को धन्यवाद देते हैं, वैसे हम कुछ दिन बाद विनेश फोगाट को भी धन्यवाद देंगे।

5 जून को पूरे देश के संत समाज अयोध्या में इकठ्ठा हो रहा है – बृजभूषण

रेसलर्स प्रोटेस्ट: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ केस की लिस्ट जंतर-मंतर पर  टांगी, 38 मामलों का जिक्र - Wrestlers have put on criminal history of  brijbhushan saran Singh at protest ...

इसके अलावा बीजेपी सांसद ने कहा की 5 जून को पूरे देश के संत समाज अयोध्या में इकठ्ठा हो रहा है, जिसमें करीब 11 लाख लोग शामिल होगें। इस रैली में सभी धर्म और मजहब के लोग इकठ्ठा होगें, जो पूरे देश को एक संदेश देगें। बता दें कि विनेश फोगाट और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग, साक्षी मलिक सहित देश के शीर्ष पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं, जिसमें एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में सिंह की गिरफ्तारी की मांग की गई है।

Brij Bhushan SinghBrij Bhushan Singh ne pehalwano ke dharne ko btaya khalistanideshhit newsProtestWrestlers

News
More stories
नए ससंद भवन को लेकर बोले नीतीश कुमार, कहा- हमें तो शुरु में ही अच्छा नहीं लग रहा था कि नया ससंद भवन बन रहा है, ये लोग सब इतिहास बदलना चाह रहे हैं !