नई दिल्ली: 23 मई से दिल्ली के जंतर- मंतर पर देश के दिग्गज पहलवान ( विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ) समेत कई अन्य खिलाड़ी भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूशरण सिहं की गिरफ्तारी को लेकर धरना दे रहे हैं। इस धरने को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने एक बयान जारी किया है, उन्होंने पहलवानों के धरने को खालिस्तान की ओर बढ़ना बताया है। कहा कि इस आंदोलन में प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं।
पहलवानो का आंदोलन खालिस्तान की ओर बढ़ रहा है – बृजभूषण शरण सिंह
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आंदोलन कर रहे पहलवानों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ”पहलवानो का आंदोलन खालिस्तान की ओर बढ़ रहा है। इनके आंदोलन में पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ नारे लग रहे हैं। यह धीरे-धीरे पंजाब की तरफ बढ़ रहे हैं। दिल्ली से शुरू किए थे यह टोल पकड़कर धीरे-धीरे पंजाब जा रहे हैं। पंजाब जाने के बाद यह खालिस्तान पहुंचता है, कनाडा पहुंचता है, ” उन्होंने कहा कि इनका कुश्ती के प्रति आंदोलन नहीं है। यह दलदल में फंस चुके हैं और दलदल में फंसते जा रहे हैं, यह आंदोलन बिल्कुल राष्ट्र द्रोहियों के हाथ में है।”
बजरंग पुनिया सिर काटने की बात करते है यह उनकी नहीं किसी और की भाषा है – बृजभूषण शरण सिंह
इसके अलावा बृजभूषण शरण सिंह ने कहा की बजरंग पुनिया सिर काटने की बात करते है यह उनकी नहीं किसी और की भाषा है। उन्होंने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और किसान नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि क्या सिर काटने की भाषा का ये लोग समर्थन करते हैं। दरअसल, आंदोलन के दौरान अपने एक भाषण में बजरंग पुनिया ने कहा था कि ‘हम सिर झुका सकते हैं, तो सिर काट भी सकते हैं। इसी बयान को लेकर बृजभूषण ने बजरंग पुनिया पर सिर काटने की भाषा बोलने का आरोप लगाया।
इससे पहले बृजभूषण ने विनेश फोगाट को बताया था मंथरा
इससे पहले अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवान विनेश फोगाट को मंथरा बताया था, उन्होंने कहा था कि ”रामायण में जैसे मंथरा ने कुछ रोल प्ले किया था, कैकेयी ने रोल प्ले किया था, वैसे ही विनेश फोगाट मेरे लिए मंथरा बनकर आई हैं।”बृजभूषण ने कहा पहली बार हजारों पहलवान थे, इस बार तीन पति-तीन पत्नी हैं और सातवां कोई नहीं है। जैसे आज हम मंथरा को धन्यवाद देते हैं, कैकेयी को धन्यवाद देते हैं, वैसे हम कुछ दिन बाद विनेश फोगाट को भी धन्यवाद देंगे।
5 जून को पूरे देश के संत समाज अयोध्या में इकठ्ठा हो रहा है – बृजभूषण
इसके अलावा बीजेपी सांसद ने कहा की 5 जून को पूरे देश के संत समाज अयोध्या में इकठ्ठा हो रहा है, जिसमें करीब 11 लाख लोग शामिल होगें। इस रैली में सभी धर्म और मजहब के लोग इकठ्ठा होगें, जो पूरे देश को एक संदेश देगें। बता दें कि विनेश फोगाट और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग, साक्षी मलिक सहित देश के शीर्ष पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं, जिसमें एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में सिंह की गिरफ्तारी की मांग की गई है।
Brij Bhushan Singh, Brij Bhushan Singh ne pehalwano ke dharne ko btaya khalistani, deshhit news, Protest, Wrestlers