आबकारी नीती को लेकर बीजेपी भेजेगी मनीष सिसोदिया को जेल ? सवालों के झांसे में फसे केजरीवाल के डिप्टी सिसोदिया

23 Jul, 2022
Head office
Share on :
Manish Sisodia

केजरीवाल सरकार की शराब नीति को निशाना बनाकर बीजेपी ने CM केजरीवाल और डिप्टी CM मनीष सिसोदिया पर बुरी तरह प्रहार किया है. बीजेपी के लगातार विरोध से मनीष बुरी तरह सवालों के शिकंजे में फंस चुके हैं. दिल्ली के गवर्नर विनय सक्सेना ने उनके खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की है.

नई दिल्ली: केजरीवाल की नई liquor policy का बीजेपी भारी विरोध करने सड़क उतर आई है. बीजेपी-आप आमने आते नज़र आ रहे हैं. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बीजेपी ने सवालों के घेरे में डालकर बुरी तरह फंसा दिया है. बीजेपी कार्यकर्ता आदेश गुप्ता और उनके समर्थक नेता मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुँच गए. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार की चर्चित शराब नीति की सीबीआई जांच की लगातार मांग की जा रही है. बता दें, दिल्ली का एक्साइज विभाग मनीष सिसोदिया के जिम्मे है और अब देखा जा रहा है कि इस मामले में मनीष सिसोदिया की मुसीबतें काफी हद तक बढ़ने की आशंका साफ़ नज़र आ रही है.

बीजेपी ने सिसोदिया आवास को घेरा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बाहर बीजेपी ज़बरदस्त प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और तमाम नेता डिप्टी CM आवास के बाहर पहुंचे और मनीष सिसोदिया के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए गुस्सा प्रकट कर विरोध कर रहे हैं. बीजेपी एक्साइज पॉलिसी में गड़बड़ी के विरोध में AAP सरकार के खिलाफ भारी हंगामा करती दिख रही है. बता दें, इस विरोध प्रदर्शन में बढ़ते हंगामे के दौरान दिल्ली पुलिस ने आदेश गुप्ता को हिरासत में लिया है.

“हम जेल जाने से नहीं”- केजरीवाल

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘AAP के नेता जेल जाने से नहीं डरते, क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि मनीष सिसोदिया को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली के मुख्य सचिव की इस महीने की शुरुआत में सौंपी गयी रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई जांच की सिफारिश की गयी है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “जेल से तुम्हे डर लगता होगा. तुम लोग सावरकर की औलाद हो, जिसने अंग्रेजों से माफी मांगी थी. हमें जेल से डर नहीं लगता. हम भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं जिन्होंने अंग्रेजों के सामने झुकने से मना कर दिया और फांसी पर लटक गए”.

Edited By – Deshhit News

News
More stories
'हडको क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून' को हिन्दी में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला प्रोत्साहन पुरस्कार