नई दिल्ली: बिहार में मंगलवार को दिनभर चली सियासी उठापटक के बीच एक बार फिर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और बुधवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 8वीं बार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का NDA से गठबंधन तोड़ने पर नई दिल्ली से BJP महिला मोर्चा की महामंत्री पूनम गुप्ता ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा की आज जो बिहार की राजनीति में हुआ है, इसे कहते है ‘जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है।’ और हालात ऐसे जैसे आस्तीन का सांप मौका पाने पे डस लेता है।
नीतीश कुमार अवसरवादी है: पूनम गुप्ता

नई दिल्ली से BJP महिला मोर्चा की महामंत्री पूनम गुप्ता ने नीतीश कुमार को 2020 में हुए चुनाव के नतीजे याद दिलाते हुए कहा की JDU की 43 सीटें होने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश जी को CM बनाया और हर तरह से पार्टी ने सहयोग किया लेकिन नीतीश कुमार ने धोखा दिया. नीतीश कुमार जी अहम और वहम के शिकार हैं और इनको हम हो गया है आपको बता दे हमार्र पार्टी के दो, दो Dupty CM जब भी बिहार की समस्याओं को लेकर जाते थे, विकास की बात को लेकर जाते थे वो सुनने का नाम नहीं लेते थे, हमारे स्वास्थ्य मंत्री की बात कभी नहीं सुनी जब भी स्वास्थ्य की बड़ी योजनाओं को लाने की बात होती थी तो मोहदय उसपर टालमटोल किया करते थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों ने सजगता के साथ इसे लागू कराने में भरपूर प्रयास किया लेकिन गुस्सा उनके नाक पर होता था तो ये सिर्फ और सिर्फ बिहार के विकास की राह में रोड़े अटकाना चाहते हैं और रोड़े अटकाने से कुछ नहीं होता जनता सब जान चुकी है, मैं उनसे यह पूछती हूँ ‘‘भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त ना करने का उनका दावा कहां गया? वह अवसरवादी हैं, अवसरों की तलाश में रहते हैं। कहते हैं ‘‘विनाश काले, विपरीत बुद्धि।’’
नीतीश कुमार ने दिया जनता और बीजेपी को धोखा: पूनम गुप्ता
पूनम गुप्ता में कहा नीतीश कुमार ने जनता के साथ-साथ बीजेपी को भी धोखा दिया गया. बिहार ने जो बहुमत दिया यह उसके साथ धोखा है.और रही बात बीजेपी की तो, BJP किसी को दबाती नहीं है और ना ही किसी को धोखा देती है अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर नरेंद्र मोदी तक की सरकार के दौरान हमारी प्रतिबद्धता बिहार के विकास की रही है। डबल इंजन की सरकार को छोड़कर नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार को वापस जंगल राज की तरफ ढकेलने का प्रयास कर रहे हैं। और अब आपको बतादूँ बिहार की जनता इस बार ऐसे लोगों को गड्ढे में ढकेलने का काम करने जा रही है।