हरिद्वार/बहादराबाद: आज यानी 06-08-2023 को राधिका पुरम कालोनी में सभी सर्व समाज के लोग एकत्र हुए और अपने-अपने कालोनी में होने वाली सभी समस्याओं पर चर्चा की।

सभी सर्व समाज के लोगों ने एक साथ कालोनियों में होने वाली समस्या पर एक साथ मिलकर उसे हल करने का निर्णय लिया।
कालोनियों वासियों के मुताबिक एकता में बहुत बल है, एकता से ही असंभव कार्य को संभव में बदला जा सकता है, और हम सब ने भी यह दृढ़ संकल्प लिया है की संगठित हुई कालोनियों में जो भी समस्या होगी हम सब मिलकर हल करने की कोशिश करेंगे।

आगे कालोनियों वासियों ने कहा – दृढ़ संकल्प ही सफलता की जननी है। संकल्प वह इच्छाशक्ति है जो भयंकर व्यवधान और विकट परिस्थितियों के बीच भी सफलता की मंजिल तक पहुंचा देती है।

एक साथ संगठित हुई कालोनियों के नाम इस प्रकार है।
1.राधिका पुरम कॉलोनी
2.वीआईपी कॉलोनी
3.सोना विहार कॉलोनी
4.शिव विहार कॉलोनी
5.राधिका एनक्लेव कॉलोनी
6.हरिओम कॉलोनी
7.पीताम्बरा एनक्लेव कॉलोनी, के लोग मौजूद रहे।
TAGS : Haridwar news, uttarakhand news, BahdrabadNews, Lattest News Haridwar