नई दिल्ली: साल 2019 में आई आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म के जरिए आयुष्मान ने पूजा बनकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था। वहीं, अब वो एक बार फिर से पूजा बनकर परदे पर लौटने वाले हैं। काफी समय पहले ही मेकर्स ने ड्रीम गर्ल 2 का ऐलान किया था। अब उसकी रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। ड्रीम गर्ल का दूसरा पार्ट 7 जुलाई को रिलीज होने वाला है।

बहरहाल, मेकर्स ने इस फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान बेहद ही खास तरीक से किया है। इस वीडियो ने फिल्म के लिए लोगों की उत्सुकता में और भी इजाफा कर दिया है।

बता दें, ड्रीम गर्ल के पहले पार्ट में आयुष्मान के साथ एक्ट्रेस नुसरत भरूचा नजर आईं थीं। वहीं, दूसरे पार्ट में अनन्या पांडे दिखने वाली हैं, जिसका ऐलान पहले ही हो चुका है। ड्रीम गर्ल ने लोगों को काफी ज्यादा एंटरटेन किया था, अब देखना होगा कि दूसरा पार्ट क्या कमाल दिखाती है?
7 july, ananya pandey, Ayushmann Khurana, Bollywood, bollywood news, Dream girl, Dream girl 2 kab Release hogi, Dream girl 2 saat july ko hogi release, Dream girl2, Entertainment, Entertainment news |
Edit By Deshhit News