Ayodhya: भीड़ से निपटने के लिए राम मंदिर ने दर्शन का समय बढ़ाया गया

25 Jan, 2024
Head office
Share on :

अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने दर्शन का समय बढ़ाने का फैसला लिया है. अब श्रद्धालु शाम 7 बजे की बजाय रात 10 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे

सुबह की पाली में दर्शन सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक खुले रहेंगे आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, करीब पांच लाख श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए अयोध्या में डेरा डाले हुए हैं और लगातार श्रद्धालुओं का आना जारी है। अयोध्या जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे 10-15 दिन बाद अयोध्या आएं और रामलला के दर्शन करें.

गौरतलब है कि आठ हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं. पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद भी स्थिति पर नजर रखने के लिए अयोध्या में डेरा डाले हुए हैं।

News
More stories
Aastha special train cancel : हरिद्वार से रवाना होने वाली पहली आस्था स्पेशल ट्रेन रद्द