Asian Games: भारत के 100 मेडल पूरे, PM मोदी ने दी बधाई ! यहाँ देखें पूरी लिस्ट

07 Oct, 2023
Head office
Share on :

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2022 के आखिरी दिन भारत ने पदकों का शतक पूरा कर लिया है। भारत ने शनिवार, 7 अक्टूबर को जैसे ही महिला कबड्डी में गोल्ड जीता उसी के साथ भारत ने एशियाड में 100 मेडल का शतक पूरा कर लिया। 

एशियन गेम्स 2023 में भारत ने जैसे ही महिला कबड्डी में गोल्ड जीता इसी के साथ भारत ने पदकों के मामले में 100 का आंकड़ा छू लिया। भारत की मेडल संख्या 100 पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सारे विजेताओं को बधाई दी। एशियन गेम्स में अभी तक भारत 100 मेडल के साथ लिस्ट में चौथे स्ठान पर है। भारतीय खिलाड़ियों ने अबकी बार 100 पारी का नारा सच कर दिखाया है।

Latest and Breaking News on NDTV

भारत के सौ मेडल पूरे होने को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह भारतीय दल का 10 अक्टूबर को स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, हर अद्भुत प्रदर्शन ने इतिहास रचा और हमारा ह्रदय गर्व से भर दिया। मैं दस अक्टूबर को हमारे एशियाई खेलों के दल का स्वागत करूंगा और खिलाड़ियों से बात करूंगा।’

उन्होंने कहा कि भारत के लोग रोमांचित हैं कि हमने 100 पदकों की उपलब्धि हासिल की। उन्होंने कहा, ‘एशियाई खेलों में भारत के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि। मैं हमारे शानदार खिलाड़ियों को बधाई देता हूं जिनके प्रयासों से भारत ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।’

कुल मेडल की संख्या 100

गोल्ड: 25

सिल्वर : 35

ब्रॉन्ज : 40

भारत के लिए इस बार तीरंदाजी, शूटिंग और एथलेटिक्स टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. इस बार सबसे अधिक मेडल इन्हीं खेलों में आए हैं. भारत ने अब तक कुल 25 गोल्ड अपने नाम किए है. भारत ने इससे पहले 22 गोल्ड अपने नाम किए थे. इस बार एथलेटिक्स भारत के लिए सबसे बेहतर रहा. एथलेटिक्स में भारत ने 29 मेडल अपने नाम किए. इस दौरान भारत ने 6 गोल्ड, 14 सिल्वर, और 9 कांस्य पदक जीते. इसके अलावा शूटिंग में भारत ने 22 मेडल अपने नाम किए. 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शूटिंग में आए. घुड़सवारी में भी भारत ने 42 साल बाद पदक अपने नाम किया. इसके अलावा भारतीय टीम ने बैडमिंटन में भी ऐतिहासिक सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

News
More stories
अंतरिक्ष में दिखेगा भारत का तैरता किला, ISRO ने फिर दुनिया को चौंकाया