विकासखंड मिहीपुरवा में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई संपन्न

04 Jul, 2024
Head office
Share on :

जनपद बहराइच के विकासखंड मिहींपुरवा में आज क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख सौरभ वर्मा ने की बैठक की मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य प्रज्ञा त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद अक्ष्यवार लाल गोड रहे।

इस दौरान खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियों का को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया तथा कार्यक्रम का संचालन एडीओ कोऑपरेटिव उमेश यादव ने किया क्षेत्र पंचायत की बैठक में समस्त विभागों के मौजूद अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं के विषय पर चर्चा की बारी बारी सभी विभागों के प्रतिनिधियों ने आए हुए समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधानों को जानकारी प्रदान की संचारी रोग से संबंधित डॉक्टर अनुराग वर्मा ने सभी को सुरक्षित रखने के उपाय बताएं वहीं विद्युत विभाग की तरफ से मौजूद एसडीओ के बोलते ही पूर्व ब्लाक प्रमुख ने उन पर पैसा लेकर कार्य करने का आरोप लगाया तथा सरकार की योजनाओं का ठीक ढंग से लाभार्थियों को लाभ न पहुंचने का आरोप लगाया इस दौरान पूर्व सांसद अक्ष्यवार लाल गौड़ ने एसडीओ से सभी शिकायतों के निवारण करने के लिए उन्हें एक हफ्ते का समय दिया है I

खाद्य पूर्ति इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने सरकार की योजनाओं को बताया बैठक में उप जिला अधिकारी संजय कुमार ने राजस्व संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत या आवश्यकता का निवारण करने के लिए लोगों से कार्यालय पर संपर्क करने को कहा इस दौरान बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह, तहसीलदार अंबिका चौधरी, एडीओ,एपीओ, पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रवण कुमार मद्धेशिया एवं समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे । अंत में ब्लॉक प्रमुख सौरभ वर्मा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए बैठक का समापन किया।

News
More stories
चोरी की वारदातों में शामिल सुनार सहित पांच चढ़े पुलिस के हत्थे, एसपी ने किया पूरे मामले का खुलासा