कियारा अडानी और सिध्दार्थ मल्होत्रा के अलावा यह कपल भी कर चुके हैं राजस्थान में शाही अंदाज में शादी।

08 Feb, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: 7 फरवरी को कियारा और सिध्दार्थ ने राजस्थान के जैसलमेर में स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज में शादी करके हमेशा- हमेशा के लिए एक – दूसरे को अपना बना लिया। पर क्या आप यह बात जानते है कि कियारा और सिद्धार्थ पहले कपल नहीं हैं। जिन्होंने शाही अंदाज में शादी की है। आज हम आपको बॉलीवुड की उन कपल के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने राजस्थान के महलों और रॉयल पैलेस में करोड़ों रुपये खर्च कर शाही अंदाज में फेरे लिए हैं।

ये भी पढ़े: भारत के यह वो राज्य हैं जहां मंडरा रहा है तुर्की और सीरिया जैसे भूकंप का खतरा।

रवीना टंडन और अनिल थडानी

Kiara Advani से पहले इन हीरोइनों ने रचाई है शाही शादियां, एक तो 100 साल पुरानी महारानी की डोली में भी बैठी

साल 2004 में रवीना टंडन ने फिल्म निर्माता अनिल थडानी के संग राजस्थान के उदयपुर स्थित शिव निवास पैलेस में शाही तरीके से शादी की थी। इतना ही नहीं रवीना टंडन महारानी की 100 साल पुरानी डोली में बैठकर मंडप में पहुंची थीं।

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास

PHOTOS: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की इनसाइड तस्वीरें आईं सामने |  Jansatta

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास के संग हिंदू और क्रिश्चयन रीति-रिवाजों से राजस्थान के उम्मैद भवन पैलेस में 2018 में सात फेरे लिए थे।

श्रेया सरन और आंद्रेई कोसचिव

Shriya Saran Wedding Unseen Photos Andrei Koscheev Raughetr Radha Drishyam  2 | Shriya Saran Wedding Photo: शादी में पिंक कलर की साड़ी में सोलह  श्रृगांर किए नजर आईं थी श्रेया सरन, देखिए

12 मार्च 2018 में श्रेया सरन ने अपने रशियन बॉयफ्रेंड आंद्रेई कोसचिव संग उदयपुर के देयोगढ़ महल में सात फेरे लिए थे।

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

Vicky Kaushal Katrina kaif Wedding Photos Newly Married Couple - विक्की कौशल,  कैटरीना कैफ ने शादी की पहली तस्वीरें आईं सामने, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने खुद  शेयर की वेडिंग PHOTOS ...

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी के बंधन में बंधे थे। इस कपल ने वहां के 700 साल पुराने शाही महल सिक्स सेंस फोर्ट में फेरे लिए थे।

Bollywoodbollywood newsdeshhit newsEntertainmentEntertainment newsKatrina Kaif and Vicky KaushalKiara Adani and Siddharth MalhotraPriyanka Chopra and Nick JonasRaveena Tandon and Anil ThadaniShreya Saran and Andrei Koscheev

Edit By Deshhit News

News
More stories
भारत के यह वो राज्य हैं जहां मंडरा रहा है तुर्की और सीरिया जैसे भूकंप का खतरा।