पटना में बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के तमाम पोस्टरों पर पोती गई कालिख, 420 और चोर लिखा गया !

17 May, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: पिछले चार दिन से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री पटना से सटे तरेत पाली में हनुमान कथा कर रहे हैं। बिहार की राजधानी पटना में बाबा बागेश्वर की कथा का आज आखिरी दिन है। कथा खत्म होने से पहले पंडिट धीरेंद्र शास्त्री को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। पटना में लगे बाबा बागेश्वर धाम के तमाम पोस्टरों पर कालिख पोती गई है। बताया जा रहा है कि आज बाबा के कार्यक्रम का आखिरी दिन है, ऐसे में साजिश के तहत माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़े: जल्दी अमीर बनने के लिए 15 साल के नाबालिग ने 9 साल के बच्चे का किया अपहरण, खुद को फंसता देख, कर दी हत्या !

वायरल वीडियो में एक शख्‍स स्‍प्रे प्रेंट से बाबा के पोस्‍टर पर कालिख पोतता आ रहा है नजर

Black ink splashed on Bageshwar Dham Baba Dhirendra Shastri's Posters in  Patna | Zee News

आपको बता दें कि राजधानी पटना के प्रमुख स्थानों में से शामिल डाकबंगला चौराहे पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों ने पोस्टर लगाए गए थे। इन्हीं पोस्टरों पर अज्ञात लोगों ने देर रात कालिख पोत दी है। इन पोस्टरों में विशेष रुप से बागेश्वर के तस्वीर पर कालिख पोती गई है। यहीं नहीं इनके पोस्टरों पर 420 और चोर लिखा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह काम रात के अंधेरे में असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्‍स स्‍प्रे प्रेंट से बाबा के पोस्‍टर पर कालिख पोतता नजर आ रहा है। 

बाबा के पोस्टर पर कालिख पोतने के मामले को शक्ति सिंह यादव ने बताया बीजेपी की साजिश

अब शक्ति यादव को जिम्मेदारी; हटाए गए भाई वीरेन्द्र बोले-मेरे जैसा जवाब कोई  नहीं दे सकेगा | Now the responsibility to Shakti Yadav; Removed brother  Virendra said – no one can answer

पोस्टर्स पर कालिख पोतने पर लोगों ने कहा कि कोई पागल ही है। जो पोस्टर पर कालिख पोता है। जो सनातन का विरोध करेगा, उसे इस देश में रहने का अधिकार नहीं है। दूसरी तरफ, बाबा के पोस्टर पर कालिख पोतने के मामले में राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने इसे बीजेपी की साजिश बताई है। शक्ति ने कहा कि ये बीजेपी की साजिश हो सकती है। उन्हें ऐसा काम नहीं करना चाहिए और सरकार को मामले में पूरी जांच करवानी चाहिए।

बागेश्वर बाबा के बिहार आगमन के पहले से ही RJD के कई नेताओं की ओर से दिए जा रहे थे तीखे बयान

चोर और 420 लिखकर फरार हुए उपद्रवी, कई जगहों पर पोस्टर फाड़ा | Miscreants  absconded by writing thieves and 420, posters torn at many places - Dainik  Bhaskar

बता दें, 16 मई की शाम को बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री पर बिहारियों को गाली देने का आरोप लगाया था। मंत्री ने कहा था, कि बाबा बिहारियों को गाली देने का काम कर रहे हैं। इससे पहले बागेश्वर बाबा के बिहार आगमन के पहले से ही विभिन्न संगठनों और आरजेडी के कई नेताओं की ओर से तीखे बयान दिए जा रहे थे। बागेश्वर बाबा के हिन्दू राष्ट्र की हुंकार पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि कोई कुछ उधर-उधर नहीं कर सकता। किसी धर्म के खिलाफ किसी को नहीं बोलना चाहिए। देश के संविधान को इससे फर्क नहीं पड़ेगा।

बयानों पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने किया था पलटवार

bihar election 2020 : nikhil anand, who left 17 year journalism and entered  politics, is now bjp candidate from maner assembly:maner seat se srikant  nirala ka kata ticket bjp ne nikhil anand

नीतीश कुमार के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने पलटवार किया था। उन्होंने कहा कि बागेश्वर बाबा के दौरे से सीएम नीतीश कुमार चिढ़ गए हैं। सनातन के विरोध में मुर्गा-मीट और शराब की पार्टी करवा रहे हें। उन्होंने कहा कि 50 हजार लोगों को मुर्गा पार्टी करवा रहे हैं। नीतीश कुमार को अपनी गलतियों के लिए बाबा से माफी मांगनी चाहिए।

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार अक्षरा सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री से की मुलाकात

Akshara Singh Meets Baba Bageshwar: बागेश्वर बाबा की शरण में भोजपुरी  एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, गाकर सुनाया भजन, कही ये बात | Bhojpuri Actress  Akshara Singh meeting with Baba Bageshwar watch ...

वहीं, दूसरी ओर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार अक्षरा सिंह ने बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की है। बाबा के दरबार में अक्षरा सिंह कई अन्य लोगों के साथ बैठी नजर आई। इस दौरान उन्होंने बाबा बागेश्वर को भजन भी गाकर सुनाया। अक्षरा के भजन को धीरेंद्र शास्त्री बड़े मन से सुनते नजर आए। बागेश्वर धाम वाले बाबा से मुलाकात वाला वीडियो खुद अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जिनको दुनिया सुनने के लिए बेताब है, उन्होंने मुझे सुन लिया, बहुत बड़ी बात है।” इसके साथ उन्होंने जय सीता राम का हैशटैग लगाया और लिखा, “बागेश्वर बाबा की जय।”

Bageshwar Dham Peethadhishwar Pandit Dhirendra ShastriBihar Latest Newsdeshhit newsKon hai Pandit Dhirendra ShastriPandit Dhirendra Shastri kab aaye the charcha maiPandit Dhirendra Shastri kaha ke rahne wale haiPandit Dhirendra Shastri ke vivadit bayanPandit Dhirendra Shastri ki age kitni haiPandit Dhirendra Shastri ki shadi kisse hui haiPandit Dhirendra Shastri par kiu garma rahi hai RajnitiPandit Dhirendra Shastri ki wife kon haiPatna latest newsPatna mai Pandit Dhirendra Shastri ke poster par kalikh potne wala video viralPatna mai Pandit Dhirendra Shastri ke posters par poti gayi kalikh
News
More stories
जल्दी अमीर बनने के लिए 15 साल के नाबालिग ने 9 साल के बच्चे का किया अपहरण, खुद को फंसता देख, कर दी हत्या !
%d bloggers like this: