Mission Raniganj Teaser Out: अक्षय कुमार स्टारर मिशन रानीगंज के पहले मोशन पोस्टर के बाद अब वीरता से भरी इस फिल्म का टीजर भी सामने आ गया है. ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ 6 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म रानीगंज कोलफील्ड में एक रियल लाइफ इंसिडेंट और दिवंगत जसवंत सिंह गिल बेस्ड है, जिन्होंने भारत के कोल रेस्क्यू मिशन को लीड किया था. फिल्म में अक्षय कुमार ने ही वीर जसवन्त सिंह गिल का किरदार निभाया है.ऐसे में जिसके टीजर ने पूरी इंडस्ट्री और अक्षय कुमार के फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.I
भारत और इंडिया की बहस के बीच अक्षय कुमार ने आखिर क्यों बदला अपनी फिल्म का नाम, जानिए पूरी खबर
इन दिनों देश में भारत और इंडिया के नाम को लेकर अलग ही बहस छिड़ी हुई हैं। इसी बहस के बीच बॉलीवुड एक्टर (Akshay Kumar) अक्षय कुमार ने एक बड़ा फैसला लिया हैं। दरअसल अक्षय कुमार ने अब अपनी फिल्म द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू का नाम बदल दिया हैं। इस फिल्म का नाम अक्षय ने अब बदलकर मिशन रानीगंज : द ग्रेट भारत रेस्क्यू कर दिया हैं। हालांकि अक्षय के इस फैसले के बाद इंडस्ट्री में हर कोई हैरान हैं। वहीं कई सेलेब्स अक्षय की इस पहल की तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दे की इस फिल्म को 1989 में 350 फिट नीचे फंसे 65 माइनर्स के रेस्क्यू पर बनाया है, जिसमे अहम भूमिका माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की रही थी। आपको बता दे की ये घटना बिहार के रानीगंज इलाके में हुई थी, इस मिशन का नाम भी मिशन रानीगंज रखा गया था।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
वाशु भगनानी प्रेजेंट्स पूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की ‘मिशन रानीगंज’ को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर ने बनाया है. फिल्म को टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है. देश-दुनिया को हिलाकर रख देने वाला ये कोल माइन एक्सीडेंट और जसवंत सिंह गिल की अगुवाई में रेस्क्यू टीम की कोशिशों से बनी यह फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.