नई दिल्ली: बॉलीवुड के फेमस कपल अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन आज अपना 20वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। न्यासा देवगन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली स्टार किड्स में से एक मानी जाती है और बॉलिवुड इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी रहती है। ऐसे में अजय देवगन और काजोल ने अपनी लाडली के जन्मदिन पर बेहद ही खास अंदाज में विश किया है।

काजोल ने अपनी बेटी न्यासा को बेहद ही खूबसूरत पोस्ट लिखकर बर्थडे विश किया है। काजोल ने एक खूबसूरत फोटो शेयर किया है और ये तस्वीर उस समय की जब न्यासा अपनी मां काजोल के साथ नीता मुकेश अंबानी कल्चरल इवेंट में गई हुई थी। जिसमें मां-बेटी की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है। इस फोटो को शेयर करने के साथ उन्होनें कैप्सन में लिखा है कि- यह हम है और हमारी कहानी है। मुझे तुम्हारा सेंस ऑफ ह्यूमर और दिमाग बहुत अच्छा लगता है और आपका खूबसूरत सा स्वीट हार्ट.. लव यू टू बिट्स बेबी गर्ल और आप हमेशा मुस्कुराएं और हमेशा मेरे साथ हंसें !

वहीं दूसरी ओर पापा अजय देवगन ने भी अपनी न्यासा के लिए प्यार सा पोस्ट शेयर किया है। उन्होनें चार अलग-अलग फोटोज को एक साथ शेयर किया है। जिसमें दोनों बेहद ही प्यारे लग रहे है। फोटो शेयर करने के साथ अजय देवगन ने कैप्सन में लिखा है कि- जन्मदिन मुबारक हो बेबी।

इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि अजय देवगन को हाल ही में 30 March 2023 को तब्बू के साथ फिल्म ‘भोला’ में देखा गया था। इसके बाद वो फिल्म ‘मैदान’ और ‘सिंघम 3’ में नजर आने वाले है।