नई दिल्ली: 6 मार्च को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का ब्रिटेन के हाउस ऑफ पार्लियामेंट में माइक ऑफ पर दिए बयान का विवाद अभी थमा नहीं था कि लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने माइक ऑफ को लेकर स्पीकर ओम बिरला को एक पत्र लिख दिया है। इसी के साथ लोकसभा में माइक ऑफ करने का मामला तूल पकड़ते नजर आ रहा है।
ये भी पढ़े: महबूबा मुफ्ती ने शिवलिंग पर चढ़ाया जल, बीजेपी ने साधा निशाना, बोली सब ड्रामा है!
सरकार राहुल गांधी की छवि खराब करने की साजिश रच रही है- अधीर रंजन चौधरी

मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने स्पीकर ओम बिरला को पत्र में लिखा कि पिछले 3 दिनों से उनका माइक म्यूट है और वे संसद में बोल नहीं पा रहे हैं। सरकार विपक्षी सांसदों को चुप कराने के लिए सदन में प्रायोजित व्यवधान उत्पन्न कर रही है। चौधरी ने पत्र में आगे कहा कि सदन में विपक्षी सांसदों को बोलने नहीं देना लोकतंत्र का अपमान है। इसी के साथ अधीर रंजन चौधरी ने स्पीकर को लिखे पत्र में कहा है कि सरकार राहुल गांधी की छवि खराब करने की साजिश रच रही है। सदन में सरकार की इस साजिश का भंडाफोड़ करने के लिए मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने स्पीकर से विपक्षी सांसदों को ज्यादा बोलने का अवसर देने की मांग की है।
राहुल गांधी ने इस बयान पर मचा है बवाल

6 मार्च को हाउस ऑफ कॉमन्स के ग्रैंड कमेटी रूम में विपक्षी लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने राहुल गांधी के साथ एक मीटिंग सेमिनार आयोजित किया था। इस मीटिंग में कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा भी शामिल थे। इसी सेमिनार में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के अपने अनुभव शेयर किए। राहुल का इस दौरान माइक ऑफ हो गया, जिस पर उन्होंने कहा कि लोकसभा में माइक ऑफ कर दिया जाता है। आप कितना भी ठीक कर लें, वहां माइक ऑन नहीं हो पाता है।
बयान के कारण ही 4 दिन से नहीं चली संसद की कार्यवाही

राहुल गांधी के बयान को सरकार ने देश के अपमान से जोड़ दिया है। सरकार का कहना है कि विदेश में जाकर भारत के लोकतंत्र को राहुल गांधी नीचा दिखा रहे हैं। इसलिए राहुल गांधी को लोकसभा में माफी मांगनी चाहिए। बता दें, लोकसभा में माइक ऑफ पर राहुल के दिए बयान की वजह से संसद में भी गतिरोध जारी है। हंगामे की वजह से पिछले 4 दिन से संसद की कार्यवाही नहीं चल पा रही है।
Edit By Deshhit News