पाकिस्तान में शादी समारोह से वापस लौट रही बस खाई में गिरी, 15 लोगों की मौत, 11 की हालत बेहद गंभीर।

20 Feb, 2023
komal verma
Share on :

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक बेहद दुखद हादसा हो गया है। यहां शादी समारोह से वापस लौट रही बस खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 60 अन्य घायल हो गए। घायलों में 11 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। बता दें, मृतकों में छह महिलाएं शामिल हैं।

ये भी पढ़े: अमेरिकी राष्ट्रपति अचानक कीव पहुंचे, वलोडिमिर जेलेंस्की बोले- जो बाइडेन की कीव यात्रा ‘सभी यूक्रेनी लोगों के समर्थन का अत्यंत महत्वपूर्ण संकेत’ है।

विपरीत दिशा से आ रहे तीन वाहनों को टक्कर मारकर खाई में गिरी बस

पाकिस्तान में भीषण दुर्घटनाः ब्रेक फेल होने के बाद खाई में गिरी बस, 15 लोगों  की मौत, 60 घायल | Many killed in Kallar Kahar bus incident in Pakistan's  Punjab province - Hindi Oneindia

मिली जानकारी के मुताबिक, बस इस्लामाबाद से लाहौर जा रही थी। रविवार देर रात लाहौर से लगभग 240 किलोमीटर दूर चकवाल जिले के कल्लार कहार साल्ट रेंज क्षेत्र में पलट गई। बस पलटने से पहले विपरीत दिशा से आ रहे तीन वाहनों को टक्कर मारकर खाई में गिरी।

बस के ब्रेक खराब होने की वजह से हुआ हादसा

पाकिस्तान में कार से टक्कर के बाद खाई में गिरी बस, 30 लोगों की मौत - Star  samachar

बस में शादी समारोह से लौट रहे लोग सवार थे। मिली जानकारी के मुताबिक, बस के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया था। जिसके चलते ये दुर्घटना हुई। मृतकों और कई घायलों को बस काटकर बाहर निकाला गया। घायलों को रावलपिंडी और इस्लामाबाद के अस्पतालों में ले जाया गया है।

आए दिन होते रहते हैं पाकिस्तान में ऐसे हादसे

Big bus accident in Pakistan Balochistan 39 passengers died after falling  into a ravine - International news in Hindi - पाकिस्तान के बलूचिस्तान में  बड़ा बस हादसा, खड्ड में गिरने से 39 यात्रियों ...

बता दें, पाकिस्तान के पंजाब में हादसों के मामले आम हैं। पिछले महीने बलूचिस्तान के लासबेला में एक यात्री डिब्बे के खड्डे में गिर जाने से कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई थी। विश्व स्वास्थ्य रैकिंग के अनुमान के मुताबिक, पाकिस्तान की सड़कों पर हर साल 28000 से ज्यादा लोग मारे जाते हैं। यह देश में हुई कुल मौतों का लगभग 2 फीसदी है।

15 people diedaccidentdeshhit newsPakistaanPANJAB

Edit By Deshhit News

News
More stories
अमेरिकी राष्ट्रपति अचानक कीव पहुंचे, वलोडिमिर जेलेंस्की बोले- जो बाइडेन की कीव यात्रा 'सभी यूक्रेनी लोगों के समर्थन का अत्यंत महत्वपूर्ण संकेत' है।
%d bloggers like this: