नई दिल्ली: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक बेहद दुखद हादसा हो गया है। यहां शादी समारोह से वापस लौट रही बस खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 60 अन्य घायल हो गए। घायलों में 11 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। बता दें, मृतकों में छह महिलाएं शामिल हैं।
विपरीत दिशा से आ रहे तीन वाहनों को टक्कर मारकर खाई में गिरी बस

मिली जानकारी के मुताबिक, बस इस्लामाबाद से लाहौर जा रही थी। रविवार देर रात लाहौर से लगभग 240 किलोमीटर दूर चकवाल जिले के कल्लार कहार साल्ट रेंज क्षेत्र में पलट गई। बस पलटने से पहले विपरीत दिशा से आ रहे तीन वाहनों को टक्कर मारकर खाई में गिरी।
बस के ब्रेक खराब होने की वजह से हुआ हादसा

बस में शादी समारोह से लौट रहे लोग सवार थे। मिली जानकारी के मुताबिक, बस के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया था। जिसके चलते ये दुर्घटना हुई। मृतकों और कई घायलों को बस काटकर बाहर निकाला गया। घायलों को रावलपिंडी और इस्लामाबाद के अस्पतालों में ले जाया गया है।
आए दिन होते रहते हैं पाकिस्तान में ऐसे हादसे

बता दें, पाकिस्तान के पंजाब में हादसों के मामले आम हैं। पिछले महीने बलूचिस्तान के लासबेला में एक यात्री डिब्बे के खड्डे में गिर जाने से कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई थी। विश्व स्वास्थ्य रैकिंग के अनुमान के मुताबिक, पाकिस्तान की सड़कों पर हर साल 28000 से ज्यादा लोग मारे जाते हैं। यह देश में हुई कुल मौतों का लगभग 2 फीसदी है।
Edit By Deshhit News