Ranchi : होटवार जेल के जेलर को ईडी का समन, दो जनवरी को पूछताछ शुरू

30 Dec, 2023
Head office
Share on :

रांची : इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेलर प्रमोद कुमार को समन भेजा है. जेलर प्रमोद कुमार को यह समन जेल से पत्रकार को धमकी देने के मामले में भेजा गया है. ईडी ने प्रमोद कुमार को 2 जनवरी को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है. साथ ही एजेंसी ने होटवार जेल प्रशासन से योगेंद्र तिवारी के सेल का सीसीटीवी फुटेज भी मांगा है. ईडी ने जेलर से यह स्पष्टीकरण मांगा है कि एक आरोपी को जेल के अंदर टेलीफोन तक कैसे पहुंच मिली.

प्रधान संपादक को दी गयी थी धमकी
प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को होटवार जेल से योगेंद्र तिवारी के नाम पर धमकी दी गयी थी. इससे पहले
होटवार जेल से ईडी के गवाहों की भी धमकी मिली थी. छापेमारी के दौरान ईडी को इससे संबंधित कई महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज भी मिले थे. इसके अलावा ईडी को उनके अधिकारियों को झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रचने के सबूत भी मिले थे. ईडी ने अपने गवाहों को धमकी देने की सूचना के बाद उन फोन नंबरों को सर्विलांस पर रखा था, जिससे गवाहों को धमकी दी जा रही थी.

News
More stories
Bhopal: हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने वाला अधिनियम लागू