बता दें कि कुछ महीनों पहले ही भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दावा किया था कि ये कूड़े का पहाड़ 40 फीट छोटा हो गया है। तब से ही आम आदमी पार्टी इसे छलावा बता रही है।
नई दिल्ली: 4 दिसंबर को उत्तरी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली में एमसीडी चुनाव हैं। 7 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आने वाले है। चुनाव के लेकर दिल की हवाओं में गर्मजोशी दिखाई दे रही है और आम आदमी पार्टी कूड़े के पहाड़ को लेकर भाजपा पर बार- बार अपना निशाना साध रही है। चुनावों से पहले पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट में लापरवाही का मामला सामने आया है। इस पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कूड़े के पहाड़ के लेकर बीजेपी को घेर लिया है। बता दें कि गाजीपुर में भाजपा के कूड़े के पहाड़ का एक हिस्सा फिर गिर गया है। इसमें कई लोगों की जान बाल-बाल बची है।
सिसोदिया ने दीवार गिरने पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि…

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि MCD चुनाव से पहले भाजपा कूड़े के पहाड़ को फैलाकर यह दिखाने की कोशिश कर रही थी कि उसने पहाड़ कम कर दिया है। लेकिन इनके कुकर्मों की वजह से गाजीपुर मंडी की दीवार गिर गई। सिसोदिया ने कहा कि बुधवार सुबह घटना स्थल से ही इनके कुकर्मों का खुलासा करूंगा। बता दें कि गाजीपुर में भाजपा के कूड़े के पहाड़ का एक हिस्सा फिर गिर गया है। इसमें कई लोगों की जान बाल-बाल बची है।
इसी तरह की घटना में तीन लोगों की जान गई थी – दुर्गेश पाठक

Durgesh Pathak
इस घटना पर आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा गाजीपुर लैंडफिल में कचरा फैलाने की कोशिश कर रही है। कूड़े के पहाड़ का बड़ा हिस्सा आसपास के निवासियों के घरों पर गिरा है। कुछ समय पहले इसी तरह की घटना में कुछ लोग घायल हुए थे, तीन लोगों की जान भी गई थी। बीजेपी शासित एमसीडी के तीन कूड़े के पहाड़ हर दिन आग पकड़ते रहते हैं। आग कई दिनों तक नहीं बुझती, जिससे आसपास रहने वाले लोगों का सांस लेना मुश्किल हो जाता है।
’16 नए कचरे के पहाड़ बनाने की कोशिश में है भाजपा’ – दुर्गेश पाठक
दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक बार फिर मांग करती है कि ऐसी घटनाओं की जांच हो और सभी दोषियों को जेल में डाला जाए। चूंकि तीनों कचरे के पहाड़ों को और ऊंचा नहीं किया जा सकता, इसलिए बीजेपी दिल्लीभर में 16 नए कचरे के पहाड़ बनाने की तैयारी कर रही है। दिल्लीवासी एमसीडी चुनाव में भाजपा की सारी जमानत जब्त कराकर कभी भी भाजपा के इरादों को पूरा नहीं होने देंगे।
बीजेपी ने एमसीडी में पिछले 15 सालों में क्या किया है –

गौरतलब है कि पिछले 15 सालों में एमसीडी में बीजेपी कााबिज है और विपरीत पार्टियों का कहना है कि पिछले 15 सालों में बीजेपी ने कूड़े काे तीन पहाड़ दिये है। नगर निगम चुनाव में कूड़े का पहाड़ एक बड़ा मुद्दा बन गया है। अक्टूबर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा था कि 15 साल में बीजेपी ने दिल्ली को कूड़े के 3 पहाड़ दिए हैं। सीएम ने चुनौती दी कि बीजेपी बताए कि एमसीडी में पिछले 15 साल में क्या काम किया?
जब से कूड़े का पहाड़ 40 फीट छोटा हुआ है तब से आप इसे छलावा बता रही है- गौतम गंभीर

gautam gambhir
बता दें कि कुछ महीनों पहले ही भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दावा किया था कि ये कूड़े का पहाड़ 40 फीट छोटा हो गया है। तब से ही आम आदमी पार्टी इसे छलावा बता रही है। अब चूंकि एमसीडी चुनाव नजदीक हैं तो इसलिए भी इस साइट को लेकर जुबानी जंग तेज होती नजर आ रही है।
नगर निगम चुनाव के लिए तैयार दिल्ली!
गौरतलब है कि 4 नवबंर को इलेक्शन कमीशन ने दिल्ली नगर निगम के चुनाव का ऐलान किया था। दिल्ली में नगर निगम के चुनाव के लिए फिलहाल प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन प्रक्रिया 7 नवंबर से 14 नवंबर तक चलेगी, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 16 नवंबर को की जाएगी। 19 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं।
Edit by Deshhit News