सिराथू सीट के लिए पांचवें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. सपा की पल्लवी पटेल 3296 वोट से आगे

सिराथू में हुई आठवें राउंड की वोटिंग पूरी
कौशांबी की सबसे बड़ी सीट सिराथू की 8वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. सपा की पल्लवी पटेल आगे. सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल को 27987 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य को अब तक 24601 वोट मिले हैं.
चुनाव की सभी खबरों के साथ जुड़े रहिये, हम खबर का अपडेट देते रहेंगे