सिडकुल हरिद्वार ग्रीन के नजदीक बने HP पेट्रोल पंप पर पेट्रोल देने में की जा रही बहुत बडी धांधली।

08 Jul, 2021
Share on :

आज नवोदय नगर के HP पेट्रोल पंप पर एक बाइक सवार पेट्रोल भरवाने गया तब उसको पेट्रोल की मात्रा कम होने का शक हुआ जिसके लिए उसने पेट्रोल के माप को चेक करने के लिए कहा जिसमें उसने पाया की पेट्रोल पंप कर्मचारी ने उसे पहले ₹150 में 3 बार माप कर दिया जबकि उस समय ₹100 में एक माप भी नहीं भर पाया तब बाइक सवार और पेट्रोल पंप कर्मचारी में कहासुनी हो गई एकत्रित भीड़ ने इसका काफी विरोध किया मौके पर मौजूद व्यक्तियों में बताया कि इस पेट्रोल पंप पर हमें सदैव कम पेट्रोल ही मिलता है मामला बढ़ता देख पेट्रोल पंप के सीनियर कर्मचारी ने आगे से ऐसी कोई शिकायत ना होने का आश्वासन देकर मामला शांत किया.

News
More stories
दोनो राज्यों की सहमती के बाद अंतर्राष्टीय बसों को दिल्ली व उत्तराखंड तक चलाने के मिले आदेश