रोडवेज प्रशासन लखनऊ से उत्तराखंड के पांच जनपदों के बीच दौडेगी 16 बसें,देखे समय सारणी

09 Jul, 2021
Share on :

लखनऊ से देहरादून के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। शासन ने इंटरस्टेट बस सेवा को मंजूरी देने के बाद रोडवेज प्रशासन लखनऊ से उत्तराखंड के पांच जनपदों के बीच 16 बसें रोजाना चलाई जाएगी. बसों की सेवाएं गुरुवार से शुरू हो गई है. इनमें साधारण, पिंक, स्लीपर और सस्ते किराये की एसी जनरथ बसें होंगी. ये सभी बसें कैसरबाग बस अड्डे से अलग-अलग समय सारणी से रवाना होंगी. इन बसों में ऑनलाइन या टिकट काउंटर से एडवांस और तत्काल में सीटों की बुकिंग भी करा सकते है.

कहां से कहां तक समय सारणी

  • कैसरबाग से देहरादून साधारण बस:- सुबह 9:00, दोपहर 1:00 व शाम 5:00 बजे
  • एसी पिंक बस:- रात्री 09:00 बजे
  • कैसरबाग से हरिद्वार साधारण बस:-सुबह 11:00, दोपहर 2:00 व शाम 4:00 बजे
  • एसी जनरथ बस:- शाम 6:00, बजे
  • स्लीपर बस:- रात्री 08:00 बजे
  • एसी पिंक बस:- रात्री 09:00 बजे
  • कैसरबाग से काठगोदाम साधारण बस-सुबह 6:00 बजे, 10:00 बजे और रात्री 8:30 बजे,
  • एसी जनरथ :-रात 9 बजे
  • कैसरबाग से टनकपुर साधारण बस:- सुबह 8:30 बजे
  • कैसरबाग से काशीपुर एसी जनरथ:- रात्री 9:30 बजे
News
More stories
मुखबिर की सूचना पर लक्सर कोतवाली ने गोकशी करने वालें दो आरोपी को किया गिरफ्तार नौ फरार