योगी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में किया बड़ा फेरबदल,51 चिकित्सा अधिकारियों के हुए तबादले

16 Jul, 2021
Head office
Share on :

लखनऊ-: योगी सरकार ने गुरुवार को देर रात स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। 17 सीएमओ समेत यूपी के 51 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला किया है। देर रात अचानक हुई इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है।

यह सीएमओ बदले गए।
डॉ. हरगोविंद सिंह सीएमओ गाजीपुर बने
डॉ. जीएसबी लक्ष्मी सीएमओ जौनपुर
डॉ. संतोष कुमार चक सीएमओ भदोही बने
डॉ. श्याम नारायण दुबे सीएमओ मऊ बने
डॉ. तन्मय कक्कड़ सीएमओ बलिया बने
डॉ. नानक सरन सीएमओ प्रयागराज बने
डॉ. राजेंद्र सिंह सीएमओ फतेहपुर बने
डॉ. कमल चंद्र राय सीएमओ कौशाम्बी
डॉ. अजय राजा सीएमओ अयोध्या बने
डॉ. सुरेश पटारिया सीएमओ कुशीनगर बने
डॉ. रामजी वर्मा सीएमओ बाराबंकी बने
डॉ. मनोज अग्रवाल सीएमओ लखनऊ बने
डॉ. शैलेंद्र भटनागर CMO लखीमपुर खीरी
डॉ. सुशील कुमार सीएमओ बलरामपुर बने
डॉ. सत्यप्रकाश सीएमओ उन्नाव बने
डॉ. गोविंद प्रसाद शुक्ला CMO ललितपुर।

News
More stories
उत्तराखंड का हरेला महत्वपूर्ण लोक पर्व है,हमें इसके संरक्षण पर विशेष ध्यान देना होगा, CM धामी