Milk Price Hike 2022: आम जनता को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. अमूल दूध की कीमत एक बार फिर बढ़ गई है. अमूल दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. नई कीमतें 17 अगस्त से लागू होंगी.
नई दिल्ली: अमूल कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नई दरें अहमदाबाद, गुजरात, दिल्ली, एनसीआर, मुंबई और पश्चिम बंगाल में लागू होंगी. कंपनी ने बताया है कि 500 ग्राम अमूल गोल्ड की नई कीमत अब 31 रुपये होगी.

अमूल फ्रेश 500 ग्राम की नई कीमत 25 रुपये हो गई है. इसके अलावा अमूल शक्ति दूध की नई कीमत 500 ग्राम के लिए 28 रुपये होगी.17 अगस्त से अमूल दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. नई कीमतों के अनुसार, अमूल शक्ति दूध अब 50 रुपये प्रति लीटर, अमूल गोल्ड अब 62 रुपये प्रति लीटर और अमूल ताजा 56 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध होगा.
कंपनी का कहना है कि दूध की परिचालन लागत और उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला लिया गया है.

उत्पादन और संचालन शुल्क बढ़ने के कारण कीमतों में हुआ इजाफा
जीसीएमएमएफ ने कहा है कि दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला दूध के उत्पादन और संचालन शुल्क में बढ़ोतरी के कारण ली गई। जीसीएमएमएफ ने अपने बयान में कहा है कि दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी से एमआरपी में चार प्रतिशत का इजाफा हुआ है जो खाद्य पदार्थों की महंगाई की औसत दर से कम है।
Edited By – Deshhit News