धीरेंद्र शास्त्री ने रात 12 बजे विधायक निवास में क्या किया? हो गया खुलासा

31 Jan, 2024
Head office
Share on :

कवर्धा। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री 3 दिवसीय कवर्धा आगमन पर रहे। इस दौरान शास्त्री जी तीन दिनों तक कवर्धा में दिव्य दरबार लगाकर हनुमान कथा का वाचन किया तो वहीं कई अलग-अलग कार्यक्रमों में भी शामिल हुए।

बीती मध्य रात्रि को पंडित जी अचानक पंडरिया विधायक भावना बोहरा के निवास पहुंचे और परिवार जनों से भेंट मुलाकात कर आशीर्वाद दिया। वहीं 12 बजे रात को विधायक निवास के सामने एक घंटे के लिए दरबार लगाकर हनुमत कथा का वाचन किया और एक साथ सामूहिक अर्जी लगाया।

इस दौरान पंडित जी ने छत्तीसगढ़ सरकार से एक दिन नवधा रामायण दिवस घोषित करने की मांग की। साथ ही छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में अभी-अभी सरकार आई है। धैर्य रखें धर्मांतरण रुकेगा। ये जो ध्वज लग रही है, ये जो बुलडोजर चल रही है ये स्पष्ट संकेत है कि छत्तीसगढ़ में अब सनातन विरोधियों के ठठरी और गठरी बांधी जाएगी। आज कवर्धा में पांच भटके हुए लोगों का घर वापसी भी कराया।

News
More stories
UP :उत्तर प्रदेश में कारवां पर्यटन का शुभारंभ