दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं नेहा धूपिया,पति अंगद संग फोटो शेयर कर किया अनाउंस

19 Jul, 2021
Head office
Share on :

बॉलीवुड में कई फिल्मों में अपना दमदार अंदाज दिखा चुकीं नेहा धूपिया एक बार फिर से मां बनने वाली हैं। हाल ही में अदाकारा ने बेबी बंप के साथ अपनी नयी फोटो शेयर की है और फैंस को गुड न्यूज दी है। आप देख सकते हैं इस फोटो में नेहा के साथ पति अंगद बेदी और बेटी मेंहर हैं। नेहा की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर ने सेलेब्स और फैंस में एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है. सान‍िया मिर्जा, भावना पांडे, फराह खान, रोहित रेड्डी समेत कई सेलब्स ने नेहा और अंगद को बधाई दी है. तस्वीर को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, ‘2 दिन से कैप्शन के बारे में सोच रहे हैं।अब तक जो बेस्ट हम सोच पाए वो ये कि थैंक्यू भगवान।’

वैसे आपको हम यह भी बता दें कि नेहा और अंगद ने मई साल 2018 में शादी की थी और उसी साल 18 नवंबर में दोनों बेटी महर के पैरेंट्स बने थे। इस समय नेहा, अंगद और मेहर फैमिली टाइम एंजॉय कर रहे हैं और अब जल्द ही नेहा अपने दूसरे बच्चे के होने की खबर शेयर कर सकती हैं। काम के बारे में बात करें तो जल्द ही नेहा यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाली हैं। वहीँ वह विद्युत जामवाल के साथ फिल्म सनक में भी दिखाई देंगी।

News
More stories
उत्तराखंड : उत्तरकाशी में मची तबाही, बादल फटने से तीन लोगों की मौत चार लापता