उत्तराखंड : उत्तरकाशी में मची तबाही, बादल फटने से तीन लोगों की मौत चार लापता

19 Jul, 2021
Head office
Share on :

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार को बादल फट गया बादल फटने से भारी तबाही हुई है. बादल फटने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है. बादल फटने के बाद यहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है.इससे पानी और मलबे की चपेट में आने से दो महिलाओं समेत चार लोग लापता हो गए हैं जबकि तीन अन्य लोगों की मौत हो गई।

एसडीआरएफ के टीम इंचार्ज जगदंगा प्रसाद ने बताया कि मांडो गांव में बादल फटने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोग लापता हो गए हैं। इनकी तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि  गांव में ही तीन अन्य लोग गणेश बहादुर, रविन्द्रऔर रामबालक यादव इस हादसे में हो गए हैं। तीनों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि उत्तरकाशी जिले के गंगोरी रोड पर मांडव गांव में रविवार देर रात बादल फटने से घरों में मलबा घुस गया जिसमें एक ही परिवार की माधुरी देवी (36), ऋतु देवी (32) और उसकी तीन वर्षीय पुत्री तृष्वी की मृत्यु हो गई। तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धानी ने ट्वीट कर कहा कि रविवार शाम उत्तरकाशी जनपद के ग्राम कंकराड़ी, मांडों में अतिवृष्टि/बादल फटने की दुःखद घटना हुई है। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। डीएम को राहत और बचाव कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से प्रभावितों की कुशलता की कामना करता हूँ।

उत्तराखंड में भारी बारिश
बता दें कि राज्य में भारी बारिश के चलते ज्यादातर नदियां उफान पर हैं. गंगा, यमुना, भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर, नंदाकिनी, टोंस, सरयू, गोरी, काली, रामगंगा आदि नदियां चेतावनी स्तर से थोड़ ही नीचे बह रही हैं.

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश हुई जहां रायवाला में सर्वाधिक 120 मिलीमीटर, ऋषिकेश में 105.2 मिमी, कोटद्वार में 97 मिमी, खटीमा में 83 मिमी, मोहकमपुर में 80 मिमी, मसूरी में 70 मिमी, जसपूर में 50 मिमी और सहसपुर में 43 मिमी वर्षा दर्ज की गयी.

News
More stories
उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में तैनात होंगे हेलीकाप्टर, सीएम ने 38 आपदा प्रभावित परिवारों को दी 1.60 करोड़ कीस्वीकृति