थाना खानपुर पुलिस ने दल्लावाला गांव में जमीन की रंजिश में हमले में वृद्ध महिला की हत्या के मामले में ब्रहस्पतिवार को दो आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार किया. दल्लावाला निवासी सुरेशपाल पुत्र जगराम व अंकित पुत्र सुरेशपाल को डीएस रोलिंग फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया गया. तथा हमलावरों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप व लाठी भी बरामद किया. वारदात के सम्बन्ध में चार हमलावरों सहित कुछ अन्य के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं. इनकी भूमिका की जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि जमीन की रंजिश के चलते आरोपियों ने गत तीन जुलाई की रात आठ बजे मांगेराम के मकान में हमला कर दिया था. लाठी व सरियों से हमले में उनकी पत्नी कमलेश के सिर में गंभीर चोट आई थी. जिसमे कमलेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी. जिसमे कमलेश के पति मांगेराम की तरफ से हत्या का मामला दर्ज कराया गया था.पुलिस कार्यवाही में थानाध्यक्ष खानपुर अभिनव शर्मा,उपनिरिक्षक आशीष शर्मा,आशीष नेगी,विनोद भट्ट,उपेन्द्र सिंह बिष्ट,कल्पना शर्मा कॉन्स्टेबल राजीव कुमार,चालक कुलदीप तथा आदि का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा.
09 Jul, 2021
Share on :
News