जम्मू कश्मीर: भारतीय सुरक्षा बलों को कश्मीर में बड़ी सफलता मिली है। भारतीय सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त अभियान में पुलवामा में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। इन आतंकियों में पाकिस्तानी लश्कर का कमांडर अबू हुरैरा भी शामिल है। मारे गए दो अन्य आतंकी कश्मीर के ही हैं। जिनकी पहचान अभी नहीं हुई है.
8 जुलाई को पुलवामा में मारे गए थे 2 आतंकी
इससे पहले पुलवामा (Pulwama) में 8 जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. इसी दिन जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हुई मुठभेड़ में भी दो आतंकी मारे गए थे. मारे गए आतंकवादियों की पहचान आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के किफायत रमजान सोफी और अल बद्र के इनायत अहमद डार के रूप में हुई.