विधायक पोरी ने कल्जीखाल ब्लॉक के दो सड़क मार्गों का आलोकार्पण तथा एक सड़क मार्ग का किया शिलान्यास !

09 Jun, 2025
Devanand shukla
Share on :

क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी इन दिनों सरकार द्वारा स्वीकृत सड़कों के ताबड़तोड़ शिलान्यास तथा लोकार्पण कर रहे हैं।

आज उन्होंने कल्जीखाल ब्लॉक के लगभग 12 किलोमीटर लंबे कांसखेत असगढ़ बड़कोट मोटर मार्ग तथा लगभग 21 किलोमीटर लंबे बूंगा बैंड साकनीखेत भैड़गांव मोटर मार्ग के सुधारीकरण कार्यों का लोकार्पण किया। उसके साथ ही उन्होंने बुटली गांव में गांव को जोड़ने वाले लगभग डेढ़ किलोमीटर से अधिक लंबे मोटर मार्ग का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया।

उन्होंने इस मौके पर जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं भी की और जनता को आस्वस्त किया कि उनकी सरकार जनता की सुख सुविधाओं और यातायात को लेकर पूरी सजकता से कम कर रही है। दूरस्थ ग्रामीण को सड़क मार्ग से जोड़ने की उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपने क्षेत्र की जनता को यातायात के अलावा स्वास्थ्य पेयजल एवं अन्य मूलभूत समस्याओं का निराकरण करना उनकी प्राथमिकताओं में शुमार है। कहा की ब्लाक की अधिकांश डामरीकृत हो चुकी हैं। जो सड़क छूट गई हैं उन पर इसी वित्तीय वर्ष में दंगिकरण करवाने का भरसक प्रयास किया जाएगा।

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मनोज नैथानी, जयपाल सिंह रावत, देवेंद्र खुगशाल‌, विनोद नेगी, एई मृत्युंजय मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि सुशील रावत, वीरेंद्र बिष्ट, जगपाल नेगी, विजय नैथनी जगमोहन डांगी आदि समेत क्षेत्रीय लोगों की भी मौजूदगी रही।

News
More stories
हरिद्वार में कर्मचारियों के बंपर तबादले,7 रजिस्ट्रार कानूनगो तथा 39 पटवारियों एवम् लेखपालों के तबादले !