बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन जल्द ही आर्या सीजन 3 लेकर लौट रही हैं। अब इस सीरीज का ट्रेलर हाल ही में यानी 12 अक्टूबर को रिलीज कर दिया है। इस ट्रेलर में एक्ट्रेस का दमदार शेरनी वाला लुक देखने को मिल रहा है। ट्रेलर का फैंस लंबे से इंतजार भी कर रहे थे। इसके साथ ही वह इसमें अपने बच्चों की रक्षा करते हुए दिखाई दे रही हैं।
Aarya Season 3 Trailer Out: राम माधवानी के क्राइम ड्रामा ‘आर्या 3’ में इस बार सुष्मिता सेन एक गैंगस्टर के किरदार में दिखाई देने वाली हैं. अपने तीन बच्चों को गैंगस्टरों की दुनिया से बचाते-बचाते इस बार वह खुद एक गैंगस्टर बन गई हैं, जो एक किले में रहती है और अफीम तस्करी का कारोबार करती है. ट्रेलर में सुष्मिता को अफीम फार्म के मालिक से जबरदस्ती साइन लेते हुए भी देखा जा सकता है.
बता दें कि आर्या एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो अपने परिवार को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। अभी पिछले दो सीजन में दिखाया गया है कि आर्या के पति तेज सरीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाती है। इसके बाद वह पति की मौत बदला लेने के लिए माफिया गैंग ज्वाइन करती हैं। सीरीज में एक बार फिर दर्शकों को सुष्मिता सेन का धांसू अवतार देखने को मिलेगा। ‘आर्या’ स्पैनिश सीरीज ‘पेनोजा’ पर आधारित और इसका तीसरा सीजन 3 नवंबर से ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ पर रिलीज होगा.
किरदार को लेकर सुष्मिता ने कही ये बात
कुछ समय पहले सुष्मिता सेन ने 'आर्या 3' को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था, 'आर्या के रोल में एक बार फिर ढलना मे एक बार फिर ढलना मेरा सौभाग्य है. इस सीजन में आर्या की ताकत का अंदाजा सभी को होगा, जब वो अपने दुश्मनों को ढेर कर अपने साम्राज्य को खड़ा करेगी. इसके साथ ही वो अपने बच्चों और करीबियों पर किसी भी तरह से आंच नहीं आने देनी वाली. ये एक इमोशनल जर्नी है, जो मुझे प्यार और गर्व से भर देती है. शो का नया ट्रेलर काफी कमाल है. इसमें माफिया वर्ल्ड की कहानी के साथ-साथ कई बढ़िया एक्टर्स नजर आ रहे हैं. सुष्मिता सेन के अलावा ट्रेलर में (Indranil Sengupta )इन्द्रनील सेनगुप्ता, (Sikandar Kher) सिकंदर खेर,( Ila Arun ) ईला अरुण, (Vikas Kumar ) विकास कुमार, (Vinod Rawat) विनोद रावत संग अन्य स्टार्स हैं. डायरेक्टर राम माधवानी ने 'आर्या 3' को बनाया है. ये शो (Disney Plus Hotstar) डिज्नी प्लस हॉटस्टार 3 नवंबर 2023 को रिलीज होगी,बता दे हिंदी सिनेमा में सुष्मिता सेन का दौर जब अच्छा चल रहा था तभी उन्होंने अचानक इंडस्ट्री दी, सुष्मिता सेन कहती हैं, 'मैं अपने प्राइम टाइम पर इंडस्ट्री छोड़कर आठ साल के लिए चली गई थी. जब वापस आई तो इसी इंडस्ट्री ने दोबारा मेरा स्वागत प्यार से किया. क्योंकि हमारे दर्शक बहुत कमाल के हैं और जब तक वह मुझे देखना चाहते हैं. मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। दर्शकों के प्यार के बदौलत आज फिर से खड़ी हो गई' गौरी सावंत के किरदार से जीता था दिल सुष्मिता सेन आखिरी बार अपनी सीरीज ताली में नजर आई थीं जिसमें उन्होंने ट्रांसजेंडर गौरी सावंत का किरदार निभाया था. अपनी आवाज और तीखे तेवर के साथ सुष्मिता ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. लोगों ने उनके ताली में उनके किरदार की खूब तारीफ की थी।
TAGS : Bollywood actress Sushmita Sen, AaryaS3OnHotstar, Aaryatrailer,
Written BY : Deepa Rawat