संसद का शीतकालीन सत्र: पीएम मोदी बोले- हार का गुस्सा सदन में ना निकालें, VIDEO

04 Dec, 2023
Head office
Share on :

नई दिल्ली : चार राज्यों के चुनावी नतीजे आने के बाद आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है, जो 22 दिसंबर तक चलेगा। इस शीतकालीन सत्र में कुल 15 बैठकें होंगी। सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार होने के आसार हैं, क्योंकि आज ही TMC सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश करने वाली लोकसभा आचार समिति की रिपोर्ट निचले सदन में पेश होगी।

सत्र में शिरकत करने पहुंचे पीएम मोदी ने संसद के बाहर मीडिया को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, ‘राजनैतिक सरगर्मी बड़ी तेजी से बढ़ रही है। कल चार राज्यों के चुनाव के नतीजे आए. नतीजे बहुत उत्साहजनक हैं – उन लोगों के लिए उत्साहजनक हैं जो आम लोगों के कल्याण के लिए, देश के लिए और देश के उज्जवल भविष्य के लिए कमिटेट हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘सभी समाजों और सभी समूहों की महिलाएं, युवा, हर समुदाय और समाज के किसान और मेरे देश के गरीब. ये 4 ऐसी महत्वपूर्ण जातियां हैं जिनके सशक्तिकरण, उनके भविष्य को सुनिश्चित करने वाली ठोस योजनाएं और अंतिम व्यक्ति तक पहुंच के उसूलों पर जो चलता है, उन्हें भरपूर समर्थन मिलता है। जब गुड गवर्नेंस औऱ जनहित का समर्थन होता है तो एंटी इनकंबेंसी इरेलीवेंट हो जाती है। हम देख रहे हैं कि कोई से गुड गवर्नेंस कहता है तो इसे कोई इसे प्रो एंकेबसी कहता है। ये परिवर्तना लगातार ये परिवर्तन आ रहा है.’

नए संसद भवन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘इतने उत्तम जनादेश के बाद आज हम संसद के इस नए मंदिर में मिल रहे हैं। जब इस नए परिसर का उद्घाटन हुआ था, तो उस समय एक छोटा सा सत्र था और एक ऐतिहासिक निर्णय हुआ था। लेकिन इस बार लबें समय तक इस सदन में कार्य करने का अवसर मिलेगा.’

विपक्ष को नसीहत देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘देश ने नकारात्मकता को नकारा है। सत्र के प्रारंभ में विपक्ष के साथियों के साथ हमारा विचार विमर्श होता है, सबके सहयोग के लिए हम हमेशा आग्रह करते हैं। इस बार भी ये सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई हैं.’

संसद के शीतकालीन सत्र में सभी सांसद अनुशासन व शालीनता के साथ कार्यवाही में लें भाग: ओम बिरला

संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार, 4 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। सत्र प्रारंभ होने से पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी सांसदों से सदन की कार्यवाही को सुचारू ढंग से चलने देने का आग्रह करते कहा है कि उन्हें आशा है कि सत्र के दौरान सभी दलों का सक्रिय सहयोग मिलेगा, देशहित व जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर सदन में गहन चिंतन–मनन होगा और सभी सांसद अनुशासन–शालीनता के साथ सदन की कार्यवाही में सहभागिता निभाएंगे

बिरला ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा,”लोक सभा का शीतकालीन सत्र आज से प्रारंभ हो रहा है। आशा है सभी दलों के सक्रिय सहयोग से सदन में देशहित व जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर गहन चिंतन–मनन होगा। माननीय सदस्य अनुशासन और शालीनता के साथ कार्यवाही में सहभागिता निभाएंगे। सामूहिक प्रयासों से हम सदन की गरिमा में अभिवृद्धि करेंगे। ” संसद का शीतकालीन सत्र, 4 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है और इसके 22 दिसंबर तक चलने की संभावना है। शीतकालीन सत्र के 19 दिनों के दौरान 15 बैठकें होंगी।

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले आज राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में सर्वदलीय बैठक चल रही है। 

News
More stories
‘तीसरी बार मोदी सरकार’…’बार-बार मोदी सरकार’…पीएम मोदी की मौजूदगी में बीजेपी सांसदों ने लगाए नारे