आप क्या कांग्रेस मुक्त भारत बनाओगे…. इनकी 7 पीढ़ियां आ जाएंगी तो भी कांग्रेस मुक्त भारत नहीं बनेगा: अशोक गहलोत

22 Jun, 2022
Sachin
Share on :

अशोक गहलोत ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला करते हुए बोला कि देश किस दिशा में जा रहा है किसी को नहीं मालूम, देश किस दिशा में जाएगा कोई नहीं जानता, जिस रूप में आज ये पूरा मुल्क चल रहा है. यह बहुत ही चिंताजनक स्थिति है.

नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश के मौजूदा हालात पर चिंता गंभीरता के साथ चिंता जाहिर की है. साथ ही उन्होंने आज यानी 22 जून को बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर तीखा हमला किया है. गहलोत ने पूछा कि आप हिंदू धर्म के नाम पर लोगों को कब तक भड़काते रहेंगे और क्या हिंदू राष्ट्र बनाकर देश को एक रख पाएंगे?

गहलोत ने ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में कांग्रेस नेता अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ और सेना में अल्पकालिक भर्ती की अग्निपथ योजना का हवाला देते हुए कहा कि देश ने ऐसी परिस्थिति पहले कभी नहीं देखी होगी. उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि, राहुल गांधी जी से पांच दिनों तक 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई, ऐसा इससे पहले देश में कभी नहीं हुआ. राहुल जी ने जिस तरह से ईडी का सामना किया वह भी बेमिसाल है.

अशोक गहलोत नेशनल हेराल्ड मामले पर बोलते कहा कि ईडी राहुल गांधी जी 50 घंटे ज्यादा बात की ऐसा देश में पहले कभी नहीं हुआ

और यह भी पढ़ें- द्रौपदी मुर्मू होंगी राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार, संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद जेपी नड्डा ने किया एलान

अशोक गहलोत ने आगे कहा कि आप कहते है कि कांग्रेस मुक्त भारत बना देंगे, आप क्या कांग्रेस मुक्त भारत बनाओगे…. इनकी 7 पीढ़ियां भी आ जाएंगी तो भी कांग्रेस मुक्त भारत नहीं बनेगा, ये कांग्रेस और देश की जो भावना है वो एक सी है, ठीक है सत्ता में आए या नहीं आए वो अलग बात है उसके कई कारण हो सकते हैं. हम इसपर लगातार मंथन कर रहे हैं.

धर्म के नाम पर देश बन सकते हैं, पर देश एक व अखंड रहेगा ये कोई गारंटी नहीं है हमने अपने पड़ोस में देखा है. धर्म के नाम पर जो ये भड़का रहे हैं लोगों को आप सोचिए इनकी सोच क्या है.. क्या धर्म के नाम पर,हिंदू धर्म के नाम पर ये हिंदू राष्ट्र बनाकर इस देश को एक व अखंड रखेंगे? रख पाएंगे?

अशोक गहलोत ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला करते हुए बोला कि देश किस दिशा में जा रहा है किसी को नहीं मालूम, देश किस दिशा में जाएगा कोई नहीं जानता, जिस रूप में आज ये पूरा मुल्क चल रहा है. यह बहुत ही चिंताजनक स्थिति है, इसको हमें समझना पड़ेगा और इसका मुकाबला करें, जब तक जनता साथ नहीं देगी तब तक राजनीतिक पार्टियां अकेली कुछ नहीं कर सकती हैं.

कब तक हिंदू धर्म के नाम पर लोगों को भड़काते रहोगे?

गहलोत ने कहा, “मैं आरएसएस और बीजेपी के लोगों से पूछना चाहता हूं कि आप कब तक हिंदू धर्म के नाम पर लोगों को भड़काते रहोगे? हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान धर्म के नाम पर बना और उसके दो टुकड़े हो गए. पाकिस्तान से अलग बांग्लादेश क्यों बना, जबकि दोनों जगह एक ही धर्म के लोग थे? धर्म के नाम पर देश बन सकते हैं, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वह कायम रहेगा.  

Edited By: Deshhit News

News
More stories
Haryana Municipal Election Results: चरखी दादरी, सोनीपत व झज्जर में बीजेपी का कब्जा और इस्माईलाबाद में AAP की जीत