एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों अपनी फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ (Thankyou For Coming) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म में शहनाज की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. इसी बीच अचानक फैंस को उस वक्त झटका लगा जब पता चला कि वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं. अस्पताल में भर्ती होने के बाद पता चला है कि शहनाज गिल को फूड पॉइजनिंग हो गई है, जिसके चलते उनके पेट में इंफेक्शन हो गया है. हालांकि शहनाज गिल फिलहाल ठीक है.
Shehnaaz Gill Health Update : बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस शहनाज गिल की तबीयत बिगड़ गई है. जिसके चलते वह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती है. शहनाज गिल इन दिनों अपनी फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग को लेकर चर्चा में हैं. बीते कुछ वक्त से वह इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं.

हाल ही में शहनाज गिल थैंक यू फॉर कमिंग का मुंबई में प्रमोशन कर रही थीं. इस दौरान वह उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद शहनाज गिल को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. शहनाज गिल को फूड प्वाइजनिंग हो गई है और इस वजह से उनकी तबियत बिगड़ गई है. इंफेक्शन की वजह से उन्हें एडमिट होना पड़ा है.
शहनाज गिल ने फैंस को इंस्टा पर दिया हेल्थ अपडेट
अस्पताल में भर्ती होने के बाद पता चला है कि शहनाज गिल को फूड पॉइजनिंग हो गई है, जिसके चलते उनके पेट में इंफेक्शन हो गया है. हालांकि शहनाज गिल फिलहाल ठीक है. हाल ही में उन्होंने अस्पताल से फैंस के लिए सोशल मीडिया पर लाइव सेशन किया. जिसमें उन्होंने अपनी तबीयत के बारे में जानकारी दी. वीडियो में शहनाज गिल हॉस्पिटल के बेड पर वहीं के कपड़ों में लेटी नजर आ रही थीं.
वीडियो में शहनाज कहती हैं, ‘देखो टाइम सबका आता है, सबका जाता है. मेरे साथ भी वही हुआ है. फिर आगे थोड़े दिन बाद. गायज, मैं अब ठीक हूं. मुझे इंफेक्शन हो गया था. मैंने ना सैंडविच खा लिया था. इंफेक्शन हुई है मुझे फूड इंफेक्शन.’
शहनाज गिल की वीडियो शेयर करके फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं I