जब लिखी जा रही थी आजम की दवा, पास बैठ अखिलेश भी दूर करते रहे ‘दर्द-ए-दिल’, जानें क्या बात हुई?

01 Jun, 2022
Sachin
Share on :

दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई इसको लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा नहीं जा सकता है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव ने काफी देर तक उनसे स्वास्थ्य संबंधी उनकी दिक्कतों के बारे में बात की है. दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी से बातचीत हुई. इस गर्माहट ने रिश्तों पर जमी बर्फ को काफी हद तक पिघला दिया है.

नई दिल्ली: राज्यसभा चुनाव को लेकर अभी फिलहाल राजनीतिक क्षेत्र में सरगर्मी है. जेल से हाल ही में बाहर आए आजम खान से आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनसे मुलाकात की. ये मुलाकात दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में हुई. इससे पहले आजम खान जब जेल में थे तो अखिलेश ने उनसे एक भी मुलाकात नहीं की थी. बताया जा रहे हैं कि इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच कुछ मतभेद और गिले-शिकवे खत्म करने की कोशिश की गई है. सूत्रों की ख़बरों के अनुसार मीटिंग में रामपुर लोकसभा उपचुनाव और राज्यसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई.  दरअसल, आजम खान सपा के कद्दावर मुस्लिम नेता हैं और बताया जा रहा था कि वह अखिलेश यादव से नाराज चल रहे थे. उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों के बीच मुलाकात के बाद रिश्ते बेहतर होंगे.   

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से सपा से कथित तौर पर नाराज वरिष्ठ पार्टी नेता आजम खान ने सपा छोड़ किसी अन्य दल में शामिल होने की संभावनाओं पर कहा था कि ‘कोई माकूल कश्ती सामने तो आए, अभी तो मेरा जहाज काफी है.’ उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को सपा द्वारा राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलों पर कहा कि अगर सिब्बल को राज्यसभा भेजा जाता है तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे होगी.  

अखिलेश यादव ने आजम खान से मुलाकात कर उनकी तबियत का हाल जाना और कहा कि वह जल्द स्वस्थ होकर घर आये

और यह भी पढ़ें- कपिल सिब्बल बने सेतु, अखिलेश और आजम के बीच सिब्बल कराएंगे सुलह! आज दिल्ली में होगी अहम मुलाकात

मुलाकात के बाद अस्पताल से चुपचाप निकले अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से  ट्विट कर मुलाकात की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए आजम के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा, अच्छी सेहत के लिए दुआएं… आप जल्द अच्छे होकर आएं!” समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से भी तस्वीरें पोस्ट की गईं. लिखा, ”माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल पहुंच कर वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता जनाब आजम खान साहब का स्वास्थ्य लाभ. हम सबकी दुआ है कि आजम साहब शीघ्रतम स्वस्थ हों.

क्या हुई बातचीत?

दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई इसको लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा नहीं जा सकता है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव ने काफी देर तक उनसे स्वास्थ्य संबंधी उनकी दिक्कतों के बारे में बात की है. दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी से बातचीत हुई. इस गर्माहट ने रिश्तों पर जमी बर्फ को काफी हद तक पिघला दिया है. हालांकि, आजम खान को करीब से जानने वाले लोगों का कहना है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. आजम खान ही बता सकते हैं कि अखिलेश यादव ने किस हद तक उनकी नाराजगी को दूर किया है.

लोकसभा उपचुनाव पर भी बात?

सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक अकेले में भी बातचीत हुई. माना जा रहा है कि दोनों के बीच लोकसभा उपचुनाव को लेकर भी बातचीत हुई है। रामपुर और आजमगढ़ में लोकसभा का उपचुनाव होने जा रहा है. दोनों ही सीटें अखिलेश और आजम खान के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद इस्तीफे से खाली हुई हैं. ऐसे में सपा के लिए इन सीटों को बरकरार रखना प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.

News
More stories
राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, रोल नंबर डालकर डाउनलोड करें मार्कशीट