Bigg Boss Fame Manisha Rani Interview : एक मीडिया रिपोर्ट के इंटरव्यू (interview) में मनीषा से पूछा गया था की वो अगले पांच साल में खुदको कहां देखती है, इसमें मनीषा ने जवाब देते हुहे कहा उन्हें बड़ी फिल्म में काम करना है मनीषा ने कहा फिलाल उन्होंने इस बारे में सोचा नहीं है लेकिन सोचने से कुछ नहीं होगा बल्कि हमारे करने से होगा और मेहनत करने से सब होता है , मगर मेरा मन है कि मैं किसी बड़ी फिल्म या म्यूजिक वीडियो में नजर आऊं, अगर मुझे फिल्म में दस मिनट का भी काम मिल जाए तो भी मैं वो काम शिद्दत से कर लूंगी, वैसे तो मैं जिंदगी में बहुत कुछ करना चाहती हूं और इसलिए मैं खूब मेहनत भी कर रही हूं मुझे पूरी उम्मीद है कि एक दिन, मैंने जो कुछ भी चाहा है, वो सब कुछ मुझे मिल जाएगा,”
फिलाल मनीषा रानी (Manisha Rani ) बिग बॉस के घर से बहार आने के बाद मशहूर सिंगर टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar ) के साथ बहुत जल्द एक म्यूजिक एल्बम वीडियो में दोनों साथ नजर आने वाले है फैन्स को दोनों की कैमस्ट्री काफी पसंद आ रही है I फैन्स को म्यूजिक एल्बम वीडियो की बेसब्री से इंतजार है दोनों आजकल अपने प्रोजेक्ट की सूटिंग में अक्सर साथ दिखाई देते रेहते है साथ ही दोनों एक दुसरे की वीडियो इंटरनेट पर शेयर करते रहते हैं I हाल ही में टोनी कक्कड़ ने अपने ( Instagram Story) इंस्टा स्टोरी शेयर की थी जिसमे उन्होंने आने वाले गाने का कैप्शन लिखा था I इस जोड़ी को फैन्स ने तोनीषा करके एक प्यारा सा टैग दिया है I

मनीषा रानी ने ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ (Bigg Boss 2 ) में अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया है मनीषा के फैन्स ने और जनता ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था , वहीं मनीषा रानी का खेल देखकर आलिया भट्ट के साथ कई बॉलीवुड एक्टर्स ने भी उनकी तारीफ की थी , बात करे मनीषा के घर की तो बिहार के मुंगेर शहर के एक छोटे से गाँव शादीपुर की रहने वाली हैं, बता दे की मनीषा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है एक छोटे से गाँव से निकलकर आज मनीषा ने बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में जाके अपने और पुरे बिहार का नाम रोशन किया है I खबर यह भी है की मनीषा रानी बिग बॉस 17 में भी नजर आ सकती है , हालांकि इस बारे में मनीषा रानी ने किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उन्होंने कहा है कि रियलिटी शो की बात करें तो, बिल्कुल क्यों नहीं I
‘टोनी और मैं काफी अच्छे दोस्त हैं’
इसके बाद मनीषा से टोनी कक्कड़ के साथ रिलेशनशिप की खबरों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा टोनी कक्कड़ मेरे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और हम लोग अभी मुश्किल से दो से तीन बार ही मिले हैं. इतना जल्दी रिलेशनशिप या शादी को लेकर बात करना बहुत जल्दबाजी होगी. फिलहाल तो टोनी और मैं काफी बढिया दोस्त हैं और क्या आगे क्या होगा इसका भी आपको सब पता चल जाएगा.
बता दें कि जब टोनी कक्कड़ शो में आए थे तो उन्होंने ये कहा था कि मनीषा के साथ वह बहुत जल्द वीडियो बनाएंगे.
TAGS : #ManishaSquad #ManishaRaniinBBOTT #Manisha #tonykakkar