लखीमपुर खीरी: थाना मझगई क्षेत्र से एक वांछित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया जा रहा अभियान
लखीमपुर खीरी जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देश पर जिले भर में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अ
भियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, थाना मझगई पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वारंटी अपराधी को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी निरीक्षक निराला तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना मझगई क्षेत्र के नौगांव बाजार स्थित विपिन गुप्ता स्वीट हाउस से धीरज कुमार पुत्र मेंड़ई निवासी बेलाकला को गिरफ्तार किया। धीरज कुमार पर थाने में दर्ज मुकदमे में वारंट जारी था।
पुलिस ने धीरज कुमार को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का यह अभियान जिले में अपराधियों में दहशत पैदा करने में सफल रहा है।
हैशटैग: #लखीमपुरखीरी #पुलिस #वारंटीगिरफ्तारी #अपराध #अभियान #नौगांवबाजार #गणेशप्रसादसाहा
रिपोर्टर अमन गुप्ता पलिया कलां खीरी