इटावा लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए मतदान कल 13 मई दिन सोमवार को मतदान होना है

12 May, 2024
Head office
Share on :

इटावा संसदीय सीट के लिए कल मतदान होगा इसको लेकर आज नई मंडी परिसर से पोलिंग पार्टियों रवाना होना शुरू हो गई है

चौथे चरण में इटावा सहित कुल 13 लोकसभा सीटों के पर मतदान होगा। तो वही बात की जाए इटावा सीट की तो इटावा संसदीय सीट पर कुल 18 लाख 23732 मतदाता है

इटावा संसदीय क्षेत्र में इटावा की सदर व भरथना विधानसभा एवं औरैया की तीन विधानसभा शामिल है इटावा में 1486 मतदान केंद्र व 2030 मतदाता स्थल बनाए गए हैं

जिन पर मतदान होगा। बात की जाए प्रत्याशियों की तो लोकसभा सीट के लिए इटावा से कल 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है जिसमें भारतीय जनता पार्टी से प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया समाजवादी पार्टी से जितेंद्र दोहरे तथा बहुजन समाज पार्टी से सारिका सिंह बघेल जबकि चार अन्य प्रत्याशी चुनावी मैदान में है बात की जाए मुकाबला की तो मतदाताओं के अनुसार भाजपा और सपा में मुकाबला देखा जा रहा है

रिपोर्ट- रामकुमार राजपूत
इटावा उत्तर प्रदेश

News
More stories
दिल्ली में सिख युवकों ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर दिखाई अपनी ताकत