Virtual Meeting: पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपने फैसले खुद लेगा, भारत का रूस से तेल खरीदना किसी प्रकार का उल्लंघन नहीं

12 Apr, 2022
Sachin
Share on :

वर्चुअल मीटिंग में पीएम मोदी ने बाइडन से बात करते हुए कहा कि यूक्रेन के बुचा में नरसंहार की मैं निंदा करता हूँ साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि बुचा शहर में निर्दोष नागरिकों की हत्या की खबर बेहद चिंताजनक थी.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को वर्चुअली शिखर सम्मेलन में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर आपस में विचारों का आदान-प्रदान किया. इसी बातचीत में अमेरिका के राष्ट्रपति “जो बाइडन” ने कहा कि इस संकट पर “भारत अपना निर्णय खुद करेगा.” लेकिन साथ ही ये भी कहा कि यदि नई दिल्ली ने “चीन और रूस के बीच कड़े संबंध” देखे तो यह “स्पष्ट रूप से उनकी सोच को प्रभावित करेगा”. वहीं इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के बीच सीधी बातचीत का सुझाव दिया था.

पीएम नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने की वर्चुअल मीटिंग पर बातचीत

और यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर, आज राष्ट्रीय रक्षा विश्विद्यालय की एक इमारत को राष्ट्र को करेंगे समर्पित

वर्चुअल मीटिंग में बाइडन से पीएम मोदी ने बात करते हुए कहा कि यूक्रेन के बुचा में नरसंहार की मैं निंदा करता हूँ साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि बुचा शहर में निर्दोष नागरिकों की हत्या की खबर बेहद चिंताजनक थी. हमने तुरंत इसकी निंदा की और तत्काल प्रभाव से निष्पक्ष जांच की मांग की… हमने यूक्रेन में नागरिक आबादी की सुरक्षा और उन्हें मानवीय सहायता की निर्बाध आपूर्ति पर जोर दिया है.

बाइडन के बयान पर यूएस ने दी सफाई

रूस के साथ तेल आयात के मुद्दे को लेकर अमेरिका की ओर से पीएम मोदी और प्रेसिडेंट बाइडन की बैठक के बाद यूएस व्हाइटहाउस से बयान आया. जिसमे कहा कि बैठक में रूस से तेल आयात पर कुछ नहीं कहा गया. रूस-यूक्रेन मसले पर भारत खुद फैसला करेगा. ऊर्जा आयात के मामले में भारत से बातचीत को हम तैयार हैं. दोनों नेताओं में विभिन्न मुद्दों पर स्पष्ट बातचीत हुई. करीब एक घंटे चली बात में दोनों नेताओं की बैठक के बाद अमेरिका की ओर से आए इस बयान से साफ हो गया है कि रूस मामले पर भारत अमेरिकी दबाव को मानने को तैयार नहीं है. अमेरिका की ओर से यह भी कहा गया कि भारत ने किसी भी प्रतिबंध का उल्लंघन नहीं किया है.

वर्चुअल मीटिंग के बाद बाइडन ने रूस और भारत के सम्बन्ध पर की टिपण्णी तो यूएस ने दी सफाई

मोदी ने कहा अमेरिका स्वाभाविक साझेदार

पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल बैठक में अमेरिका को भारत का स्वाभाविक साझीदार बताया. यूक्रेन मसले पर पीएम मोदी ने भारत की ओर से किए गए प्रयासों की पूरी जानकारी बाइडन को दी. उन्होंने रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति को किए गए फोन कॉल के बारे में भी बताया. पीएम मोदी ने कहा कि रूस और यूक्रेन को इस मसले का हल स्वयं शांतिपूर्ण तरीके से निकालना चाहिए.

पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल बैठक में अमेरिका को भारत का स्वाभाविक साझीदार बताया

वर्चुअल बैठक रही सफल

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने दोनों नेताओं की बैठक के बाद मीडिया को बताया कि दोनों नेताओं के बीच बैठक रचनात्मक और प्रोडक्टिव रही. दोनों देशों के संबंधों को इससे मजबूती मिलेगी.

News
More stories
दिल्ली: आनंद पवर्त की कठपुतली कॉलोनी में लगी भीषण आग !